Narendra Modi Stadium Pitch Report,IPL 2023: आईपीएल 2023 में सोमवार को अंकतालिका के टॉप पर बैठी गुजरात टाइटंस अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। 12 मैचों में से 8 मुकाबले जीत चुकी गुजरात के पास प्लेऑफ में जगह पक्की करने का बड़ा मौका है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर मैच जीतना जरूरी है। उसने अब तक 11 मैचों में से चार में ही जीत हासिल की है। वह फिलहाल नौवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हैदराबाद-गुजरात के बीच रही है कांटे की टक्कर
इस सीजन में गुजरात पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने वाला है। पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई थी। उसमें से एक बार सनराइजर्स हैदराबाद और एक बार गुजरात टाइटंस ने बारी मारी थी. हैदराबाद की जीत में केन विलियमसन का अहम रोल था जो कि इस सीजन में गुजरात टाइटंस में शामिल थे लेकिन चोटिल होकर देश लौट चुके हैं।
तेज गेंदबाजों को मिलेगी पिच से मदद
गुजरात की पिच पर इस साल 125 से लेकर 227 तक का स्कोर देखने को मिला है। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 165 है। अब तक यहां की पिच तेज गेंदबाजों को मिली है। गेंदबाजों को बड़े शॉट्स खेलने से पहले थोड़ा समय क्रीज पर बिताना होगा। ओस का भी प्रभाव देखने को मिलेगा ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहेगी। इस मैदान पर अब तक छह मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है वहीं तीन बार चेज करने वाली टीम ने बाजी मारी।
गर्मी कर सकती है काम खराब
मौसम की बात करें तो अहमदाबाद में सोमवार को बारिश के आसान नहीं है। शाम के सात बजे भी तापमान 43 डिग्री तक रहेगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से परेशानी हो सकती है।