गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2023 के 51वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ गजब की पारी खेली और इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। यही नहीं वो आईपीएल में गुजरात की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और थ्रीडी यानी विजय शंकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

गुजरात के लिए लगाया सबसे तेज अर्धशतक

साहा ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना दिया और 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले इस टीम की तरफ से विजय शंकर ने 21 गेंदों पर ये कमाल किया था। विजय शंकर ने गुजरात के लिए ये कमाल इसी सीजन में किया था और साहा अब उनके आगे निकल गए हैं।

आईपीएल में जीटी के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक

20 गेंदें – ऋद्धिमान साहा बनाम एलएसजी- 2023
21 गेंदें – अहमदाबाद में विजय शंकर बनाम केकेआर- 2023
24 गेंदें – कोलकाता में विजय शंकर बनाम केकेआर- 2023

साहा ने गिल के साथ गुजरात के लिए की आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी

साहा ने शुभमन गिल के साथ इस मैच में लखनऊ के खिलाफ पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की। इस मैच में साहा ने 43 गेंदों पर 4 छक्के व 10 चौकों की मदद से 81 रन की बेहतरीन पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 188.37 का रहा। गुजरात की तरफ से किसी भी विकेट के लिए आईपीएल में ये सबसे बड़ी साझेदारी रही जबकि ओवरऑल इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही।

आईपीएल 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

148 रन – फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (आरसीबी) बनाम एमआई, बेंगलुरु<br>142 रन – रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल (जीटी) बनाम एलएसजी, अहमदाबाद
137 रन – फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली (आरसीबी) बनाम पीबीकेएस, मोहाली
110 रन – रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (सीएसके) बनाम एलएसजी, चेन्नई

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats