आईपीएल 2023 के 44वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो कि खराब साबित हुआ है। दिल्ली को पहले 3 ओवर के अंदर ही तीन झटके लग गए और पूरे पावरप्ले में दिल्ली ने पांच विकेट गंवा दिए। मैच की पहली ही गेंद पर फिलिप साल्ट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। साल्ट का विकेट मोहम्मद शमी ने लिया। उसके बाद कप्तान डेविड वार्नर अगले ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि वार्नर जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी। इसके बाद शमी के दूसरे और मैच के तीसरे ओवर में रिले रोसौव भी पवेलियन लौट गए।

कैसे नो बॉल पर आउट हुए वार्नर?

आपको बता दें कि डेविड वार्नर का विकेट मैच के दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर गिरा जो कि नो बॉल थी। हालांकि डेविड वार्नर इस गेंद पर रन आउट हो गए। हार्दिक पांड्या ने ओवर की दूसरी गेंद प्रियम गर्ग को डाली। गेंद शॉर्ट मिड विकेट पर राशिद ने फील्ड की। वहां पर एक रन की गुंजाइज नहीं थी, लेकिन प्रियम गर्ग ने पहले कॉल दिया और जब वार्नर रन के लिए दौड़ पड़े तो प्रियम ने अपने कदम वापस खींच लिए। इस तरह राशिद ने वार्नर को रन आउट कर दिया।

शमी ने झटके चार विकेट

पावरप्ले में साल्ट, वार्नर और रिले रोसौव के अलावा मनीष पांडे और प्रियम गर्ग का भी विकेट गिर गया। मोहम्मद शमी ने पावरप्ले में चार विकेट निकाल लिए, जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा। हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी से उनके स्पेल के चारों ओवर पावरप्ले में ही खत्म करा लिए। शमी ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए।