आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा दावा किया है। रवि शास्त्री ने जायसवाल के बहुत जल्द टीम इंडिया के लिए खेलने की भविष्यवाणी की है। रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के लाइव प्रोग्राम में बोलते हुए कहा है कि सेलेक्टर्स को जायसवाल की बहुत बारिकी से निगरानी करनी चाहिए क्योंकि वह बहुत जल्द भारत के लिए खेल सकते हैं।

पहले भी जायसवाल को लेकर ऐसा कह चुके हैं शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे कहा है कि जायसवाल के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने अपना ग्राफ ऊपर ही उठाया है, उनके खेल में दम और टाइमिंग है, जिसके बलबूते उनके उज्जव भविष्य की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। रवि शास्त्री ने कोई पहली बार जायसवाल के बारे में ऐसी बात नहीं बोली है। जब जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ 98 रन की पारी खेली थी तो उसके बाद भी रवि शास्त्री ने कहा था कि इस 21 वर्षीय खिलाड़ी को व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए सबसे पहले चुना जाना चाहिए।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं जायसवाल

आईपीएल के 16वें सीजन में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर हैं। जायसवाल के 12 मैचों में 52.27 के औसत से 575 रन हैं और वो डुप्लेसिस से सिर्फ 1 रन पीछे हैं। डुप्लेसिस के 576 रन हैं। जायसवाल ने अभी तक सीजन में 1 शतक जड़ दिया है और एक बार वह 98 पर नाबाद रहे हैं।