इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की ट्रॉफी को महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने नाम कर लिया। डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) की टीम को खिताबी मुकाबले में 5 विकेट से हराया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच काफी रोमांचक रहा। चेन्नई की टीम ने 5वीं बार खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली। इसके साथ ही अंबाती रायुडू की यादगार विदाई हुई। मैच से पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था।
अंबाती रायुडू के लिए करियर का आखिरी मैच चेन्नई के चैंपियन बनने से पहले ही खास बन गया था। महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ट्रॉफी कलेक्ट करने का मौका देकर इसे और खास बना दिया। इससे पहले धोनी ने हर्षा भोगले से बात करते हुए अंबाती रायुडू की खूब तारीफ की। हालांकि, उन्हें उनसे इस बात की शिकायत है कि उनके रहने से वह कभी फेयर प्ले अवॉर्ड नहीं जीत सकते। रायुडू की आक्रामक छवि किसी से छुपी नहीं है।
अंबाती रायुडू ने क्लेक्ट की ट्रॉफी
आईपीएल फाइनल के प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान जब ट्रॉफी लेने की बारी आई तो धोनी ने अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा को स्टेज पर बुलाया। रायुडू बीच में खड़े थे। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बन्नी और सचिव जय शाह ने ट्रॉफी थमाई। एक तरफ एमएस धोनी और एक तरफ रविंद्र जडेजा खड़े थे। इसके बाद पूरी टीम स्टेज पर आ गई और माही अपने चिर परिचित अंदाज में कोने में जाकर खड़े हो गए।
रायुडू को लेकर क्या बोले धोनी
हर्षा भोगले से बातचीत के दौरान धोनी ने रायुडू को लेकर कहा, “अंबाती रायुडू की खास बात यह है कि जब वह मैदान पर होते हैं तो हमेशा अपना 100% देते हैं, लेकिन टीम में उनके होने से मैं फेयरप्ले अवार्ड कभी नहीं जीत पाऊंगा। मैं भारत ए के दौरे के बाद से लंबे समय से उनके साथ खेल रहा हूं।”
एमएस धोनी ने कहा, “वह (रायुडू) ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन और फास्ट बॉलिंग दोनों को अच्छा खेल सकते हैं। यह वास्तव में कुछ खास है। मुझे लगा कि वह आज वास्तव में कुछ खास करेंगे। वह भी मेरी तरह हैं,जो ज्यादा फोन नहीं चालते। मुझे आशा है कि वह अपने जीवन के अगले चरण का आनंद लेंगे।”