GT vs CSK Score, IPL 2023 Final: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स 29 मई 2023 की रात 1:30 बजे पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी। चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। महेंद्र सिंह धोनी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे कप्तान बनने के अलावा 250 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बने। चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 का खिताब भी जीता था।
वर्षा से बाधित मैच में चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था। चेन्नई ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन ही बनाए थे। उसे अगली 2 गेंद में 10 रन बनाने थे। रविंद्र जडेजा ने पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर चेन्नई की झोली में जीत डाली दी। गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने 3 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। साई सुदर्शन की 96 रन की बेहतरीन पारी की मदद से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 3 गेंद ही फेंके गए थे कि बारिश आ गई। बारिश रुकने के बाद दो बार मैच का मुआयना हुआ और अंपायर्स ने 12:10 बजे दोबारा मैच शुरू करने का फैसला किया।
बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) का फाइनल मुकाबला रविवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण नहीं हो पाया था, इसलिए फाइनल रिजर्व डे पर खेला जा रहा है। रविवार 28 मई को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया, फिर मैच सोमवार शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
Indian Premier League, 2023
Chennai Super Kings
171/5 (15.0)
Gujarat Titans
214/4 (20.0)
Match Ended ( Day – Final )
Chennai Super Kings beat Gujarat Titans by 5 wickets (D/L method)
IPL 2023 Final, Gujarat vs Chennai: मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार आईपीएल चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बनी।
मुंबई के खिलाफ क्वालिफायर 2 में टिम डेविड ने शुभमन गिल का कैच छोड़ा था। फाइनल में दीपक चाहर ने कैच छोड़ दिया। चेन्नई को यह गलती किनती भारी पड़ेगी देखने वाली बात होगी। गुजरात का स्कोर 2 ओवर में बगैर विकेट के 8 रन। ऋद्धिमान साहा 4 और शुभमन गिल 4 रन बनाकर क्रीज पर।
ऋद्धिमान साहा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल से खाता खोला। शुभमन गिल ने अगली गेंद पर सिंगल लिया। साहा ने अगली गेंद पर सिंगल लिया। गिल ने अगली गेंद पर सिंगल लिया। गुजरात का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 4 रन। साहा 2 और गिल 2 रन बनाकर क्रीज पर। दीपक चाहर के पहले ओवर में 4 रन बने।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस तैयार है। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे। मैच से पहले राष्ट्रगान हुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुजरात और चेन्नई के बीच आईपीएल फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ट्वीट करके रविवार को खुद इसकी जानकारी दी थी।
आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल का आमना-सामना काफी दिलचस्प होगा। चाहर जहां प्वारप्ले में विकेट चटकाने में माहिर हैं। वहीं गिल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 4 मैचों में 3 शतक ठोके हैं।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के लिए उतरते ही इतिहास रचा। वह आईपीएल में 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने। संयोग की बात है कि आईपीएल इतिहास में पहली बार पहला और आखिरी मैच दोनों एक ही टीम के बीच है। आईपीएल इतिहास में पहली बार रिजर्व डे का इस्तेमाल हो रहा है।
रैपर किंग रोक्को ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मैदान में आते ही ओ मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे, दिल से जुदा मत होना रे गाया। इसके बाद उन्होंने तू मान मेरी बात तुझे जाने न दूंगा गाना गाया।
क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। आज इंद्रदेव मेहरबान दिख रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 फाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक शानदार समापन समारोह शुरू हो चुका है। क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत किंग की परफॉर्मेंस से हुई।
शाम के साढ़े 6 बज चुके हैं। आसमान धीरे-धीरे बादलों से ढक रहा है। मैदान पर थोड़ा अंधेरा हो रहा है। हालांकि, प्रशंसकों को उम्मीद है कि आज मैच होकर रहेगा। यही वजह है कि फैंस का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर ने फोटो भेजी है। अच्छी खबर यह है कि आसमान साफ है। धूप खिली हुई है। इंद्रदेव मेहरबान रहे तो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल फाइनल में बारिश बाधा नहीं बनेगी। फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
Express photo: Devendra Pandey
आईपीएल 2023 का फाइनल रविवार 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाना था, लेकिन एक गेंद भी नहीं फेंकी गई, टॉस भी नहीं हो पाया। उद्घाटन समारोह में भी नहीं हो पाया। लगभग 11:00 बजे ग्राउंड स्टाफ और दो टीमों के साथ लिए गए सर्वसम्मत फैसले के बाद अधिकारियों की ओर से मुकाबले को आज तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सौभाग्य से हाथ में एक आरक्षित दिन था। लेकिन क्या होगा अगर ऐसा ही सोमवार को हो? भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे के आसपास गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान है, लेकिन कल के विपरीत इसके लंबे समय तक चलने की उम्मीद नहीं है।
आईपीएल आयोजकों ने खिलाड़ियों के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए थे। उनमें से कोहली का पोस्टर भी था लेकिन बारिश से बचने के लिए प्रशंसकों ने इसका इस्तेमाल किया।
Kohli-Kohli chants in final Match of IPL as King providing them a shelter.
— ` (@Kohli_Dewotee) May 29, 2023
The Aura of God Virat Kohli! ?? pic.twitter.com/DBSct4hukQ
रिजर्व डे पर बारिश होने पर पूरे मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात 9.35 बजे है। इस दौरान मैच शुरू होने पर ओवर्स नहीं कटेंगे। पांच ओवर के मैच के लिए 12.06 बजे तक इंतजार किया जा सकता है।
यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो प्रतियोगिता 5-5 ओवर का मैच कराने की कोशिश होगी। ऐसा न होने पर सुपर ओवर से फैसला हो सकता है। सुपर ओवर भी न हो सका तो लीग स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। गुजरात टाइटंस लीग स्टेज में 20 अंकों के साथ शीर्ष पर थी।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 29 मई को भी अहमदाबाद में बारिश का अनुमान है। अधिकतर समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। दोपहर में कुछ जगहों पर गरज के साथ बौछार की संभावना है। सोमवार को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक बारिश की संभावना है।
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 16 वें सीजन का फाइनल रविवार को होना था। बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। रिजर्व डे यानी सोमवार, 29 मई को मैच होगा।
आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई को गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाना था, सभी को रविवार का इंतजार था लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। अंपायर्स ने रात 11 बजे तक इंतजार किया। इसके बाद भी तय समय तक मैदान तैयार होता नहीं देख मैच को रिजर्व डे में स्थानांतरित कर दिया। अब 29 मई को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होना है। हम 29 मई को फिर आपके लिए मैच से जुड़ी पल-पल की जानकारियां देंगे। फाइनल मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से बने रहिएगा।
अंपायर्स ने जानकारी दी है कि मैदान को खेलने लायक तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को कम से कम 1 घंटे की जरूरत होगी। इस हिसाब यदि रात 11.15 बजे तक बारिश नहीं रुकती है तो फिर आज मैच नहीं होगा। रिजर्व डे यानी सोमवार, 29 मई को मैच खेला जाएगा। सोमवार को भी बारिश का अनुमान है।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। अहमदाबाद में बारिश जारी है। इस बीच अंपायर नितिन मेनन और रॉड टकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर जानकारी दी कि अगर रविवार रात 11 बजे तक बारिश रुक जाती है तो 5-5 ओवर्स का मैच हो सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो सका है। फिलहाल अहमदाबाद में बारिश जारी है। 10.30 बजे तक मैच शुरू होता तो 15 ओवर का मैच हो सकता था, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो सका है। अहमदाबाद से अपडेट है कि बारिश जारी है। अब मैच शुरू हुआ है तो ओवर्स में कटौती तय है। 10 बजे मैच शुरू हुआ तो 17 ओवर। 10.30 बजे शुरू हुआ तो 15 ओवर का मैच होगा।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में बारिश रुकी और गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल मैच रविवार को ही खेला गया तो ओवर्स कटेंगे। भारतीय समयनुसार रात 9.45 बजे मैच शुरू हुआ तो 19 ओवर्स, 10 बजे शुरू हुआ तो 17 ओवर और 10.30 बजे शुरू हुआ तो 15 ओवर का मैच होगा।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल अहमदाबाद में बारिश के कारण अबतक शुरू नहीं हो सका। अगर आज मैच शुरू होता है तो अब ओवर्स में कटौती तय है। हालांकि, मैच शुरू होने के लिए बारिश रुकना जरूरी है। ऐसा फिलहाल होता नहीं देख रहा।
अहमदाबाद में बारिश फिर से शुरू हो गई है। अंपायर नितिन मेनन और रॉड टकर मैदान और पिच का मुआयना करने पहुंचे ही थे कि एक बार फिर बारिश आ गई। खिलाड़ी भी मैदान से बाहर जा चुके हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। बारिश रुक गई है और अंपायर्स मैदान पर पहुंच गए है। वह पिच और आउट फील्ड का मुआयना करेंगे फिर फैसला लिया जाएगा कि मैच कब शुरू होगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई है। पिच से कवर्स हटा दिए गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद हैं। मैदान पर सुपर सॉपर भी चल रहा है।
Covers off!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 28, 2023
Cover drives ?? (Hopefully?)#CSKvGT #WhistlePodu #Yellove ??
अहमदाबाद से क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही मैच शुरू हो सकता है। मैदानकर्मी जल्द से जल्द मैदान को तैयार करने में जुटे हैं। उनकी कोशिश है कि मैदान खेलने के लिए 9:35 बजे तक तैयार हो जाए, ताकि दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने को मिल सकें। चेन्नई सुपर किंग्स ने खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट भी किया।
The rains have stopped… pic.twitter.com/PxF8qYZc10
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 28, 2023
द इंडियन एक्सप्रेस के निर्मल हरिंद्रन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के मिजाज को कैद किया। दर्शक निराश हैं और मैदान छोड़कर निकल रहे थे। दर्शक संख्या लगातार कम हो रही थी। हालांकि, आपको याद दिला दें कि कल भी बारिश का पूर्वानुमान है।
IPL 2023 Final,Gujarat vs Chennai Live:इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) काफी रोमांचक रहा। लीग स्टेज के आखिरी मैच तक यह तय नहीं था कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। अब तक का 16 सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर है। रविवार 28 मई को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की बात करें तो ओपनर्स डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा गेंदबाजी में मथिसा पथिराना, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं गुजरात की निगाहें एक बार फिर ओपनर शुभमन गिल पर होगी। वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पिछले 4 में से 3 मैच में शतक ठोक चुके हैं। राशिद खान ने गेंद के साथ-साथ बल्लेे से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विजयशंकर का भी योगदान रहा है। मोहम्मद शमी ने गेंद से कहर बरपाया है।
