चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल रविवार को बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। मैच सोमवार को रिजर्व डे पर होगा। इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी ने क्रिकेट के बहुत कुछ दिया है। अब उनसे और किस चीज की उम्मीद की जा रही है। वह पूरा जीवन नहीं खेलने वाले हैं। धोनी की ही बात क्यों हो रही है। वह अगले साल खेलें या नहीं उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

कपिल देव ने एबीपी न्यूज पर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा, “वह 15 साल से आईपीएल खेल रहे हैं। ऐसा क्यों है कि हम केवल धोनी के बारे में बात कर रहे हैं? उन्होंने अपना काम कर दिया है। हम उनसे और क्या चाहते हैं? क्या हम चाहते हैं कि वह जीवन भर खेले? यह नहीं होने वाला है। इसके बजाय हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि वह 15 साल तक खेले। वह अगले साल खेले या नहीं, जाने से पहले उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।”

टीम को फाइनल तक पहुंचाया

1983 के विश्व कप विजेता कप्तान ने सीएसके को एक बार फिर फाइनल में पहुंचाने के लिए धोनी की प्रशंसा की। कपिल देव ने कहा, ” उन्होंने भले ही बड़े रन नहीं बनाए हों, लेकिन उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया और यह दर्शाता है कि क्रिकेट के खेल में कप्तान का क्या महत्व है।” इस सीजन की शुरुआत में एमएस धोनी ने संकेत दिया था कि यह आईपीएल में उनका आखिरी साल हो सकता है। हालांकि, क्वालिफायर -1 जीतने के बाद उन्होंने कहा कि उनके पास अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है।

धोनी ने क्या कहा था?

धोनी ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हर्षा भोगले से कहा था, “मुझें नहीं पता। मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। मिनी ऑक्शन दिसंबर के आसपास होगी। तो सिरदर्द को अभी क्यों लें? मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है। मैदान पर या बाहर मैं हमेशा सीएसके के लिए मौजूद रहूंगा।”