चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के फाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को फाइनल मैच बारिश के कारण रात 10 बजे तक शुरू नहीं हो सका। मैच शुरू हो पाएगा या नहीं यह कहना मुश्किल हैं। इंद्रदेव पर निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि, फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में सोमवार को भी मैच हो सकता है।
हालांकि, दर्शकों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और स्टैंड्स में डटे हुए हैं। इस बीच स्टेडियम में मौजूद द इंडियन एक्सप्रेस के संवाददाता ने एक फोटो शेयर की है। बारिश से बचने के लिए लोगों ने बेहतरीन जुगाड़ निकाला है। स्टेडियम में जो दर्शक छत के नीचे नहीं थे, उन्होंने बारिश से बचने के लिए बड़ी प्लास्टिक की पन्नी ओढ़ ली। फोटो में देखा जा सकता है कि अहमदाबाद में कितनी तेज बारिश हो रही है।
रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हुआ तो कौन जीतेगा खिताब
बता दें कि भारतीय समयानुसार रात 9.36 बजे तक मैच शुरू होता तो ओवर्स में कटौती नहीं होती। अब अगर रविवार को मैच शुरू हुआ तो ओवर्स कटने तय हैं। नियमों के अनुसार अगर आईपीएल का फाइनल बारिश से प्रभावित होता है या मैच का दिन धुल जाता है, तो खेल अगले दिन खेला जा सकता है, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता है, तो लीग स्टेज के बाद पहले स्थान पर रहने वाली टीम खिताब जीत जाएगी।
गुजरात थी टॉप पर
हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस 70 मैचों के लीग राउंड के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी, जो 14 में से 10 मैच जीतकर 20 अंक जुटाने वाली वाली एकमात्र टीम थी। चेन्नई सुपर किंग्स 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। चेन्नई की टीम क्वालिफायर -1 जीतकर फाइनल में पहुंची थी। गुजरात की टीम क्वालिफार – 2 में जीती थी।