इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के दो सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है और अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन में कुछ दिलचस्प मुकाबले हुए हैं। रिंकू सिंह, मयंक मारकंडे और आयुष बडोनी जैसे कुछ भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर को लगता है कि आईपीएल 2023 अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। वह अबतक किसी युवा प्रतिभा से प्रभावित नहीं हुए हैं।

सुनील गावस्कर ने स्पोर्टस्टार के लिए अपने कॉलम में कहा है कि आईपीएल इस सीजन में प्रतिभा को अवसर मिलने के अपने उद्देश्य पर खरा नहीं उतरा है। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्हें इस सत्र में खेल के सभी विभागों में युवा प्रतिभाओं की कमी दिखी है और उन्हें आगे भी इसमें बदलाव की उम्मीद नहीं है।

गेंदबाजी विभाग में भी प्रतिभा की कमी

सुनील गावस्कर ने अपने कॉलम में लिखा, “तेज गेंदबाजी, ओपनिंग बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी किसी विभाग में कोई नई प्रतिभा नहीं दिखी है। गेंदबाजी विभाग में भी प्रतिभा की कमी नजर आ रही है। हालांकि, टी20 प्रारूप में गेंदबाजों को खूब मार पड़ती है, लेकिन जब बल्लेबाज अच्छा खेलता हो तो योजना की कमी एक चिंता का विषय है। स्पिनर शायद ही अपनी गति में बदलाव करते हैं। फ्लेट गेंद करके गेंदबाजी करके वे मिडियम पेसर की तरह लगते हैं, जो बल्लेबाज चाहता है।”

बल्लेबाजों को लेकर क्या बोले सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने बल्लेबाजों को लेकर कहा, ” दूसरा निराशाजनक पहलू जो अब तक देखा गया है वह यह है कि बल्लेबाज स्मार्ट क्रिकेट खेलने के बजाय आकर्षक शॉट्स खेलने की कोशिश में दिखते हैं। यह कुछ गेंदों के लिए अच्छा साबित सकता है, लेकिन ज्यादातर मौको पर गेंदबाज ही अंत में सफल होता है। “