आईपीएल 2023 में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस 38 साल की उम्र में भी गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। डुप्लेसिस लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं और राजस्थान के खिलाफ इस लीग के 60वें मैच में अपनी पारी के दौरान उन्होंने इस सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। यही नहीं वो इस लीग में बतौर ओवरसीज प्लेयर 4000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बने साथ ही सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फॉफ डुप्लेसिस ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

डुप्लेसिस ने राजस्थान के खिलाफ 41 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और इस मैच में 44 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। .यह उनका इस सीजन में 7वां अर्धशतक भी था। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए। वो इस लीग में सबसे तेज गति से 4000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डुप्लेसिस ने 121 पारियों में 4000 रन पूरे किए जबकि कोहली ने 128 पारियों में इस आंकड़े को आईपीएल में छूआ था।

आईपीएल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

105 पारी – केएल राहुल
112 पारी – क्रिस गेल
114 पारी – डेविड वार्नर
121 पारी – फॉफ डुप्लेसिस
128 पारी – विराट कोहली
131 पारी – एबीडी

वॉर्नर, एबी और गेल की लिस्ट में शामिल हुए डुप्लेसिस

डुप्लेसिस ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे किए और वो इस लीग में 4000 रन बनाने वाले चौथे ओवरसीज बल्लेबाज बने। इससे पहले ऐसा कमाल इस लीग में डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने किया था।

आईपीएल में 4000 से अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी

6265 रन – डेविड वार्नर
5162 रन – एबी डिविलियर्स
4965 रन – क्रिस गेल
4020 रन – फाफ डु प्लेसिस

आईपीएल 2023 में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने फॉफ डुप्लेसिस

डुप्लेसिस आईपीएल 2023 में 600 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने इस सीजन में आरसीबी के लिए अब तक 12 मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 631 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 154.27 का रहा है। इस सीजन मे अब तक 7 अर्धशतक लगाने वाले वो इकलौते बल्लेबाज हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats