RCB vs DC IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 50वें मैच में आरसीबी को 7 विकेट से हार मिली। आरसीबी ने इस मैच में 20 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाए थे और दिल्ली की पिच को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि ये टीम इस स्कोर को डिफेंड कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने बेहतरीन पारी खेलकर आरसीबी के मुंह से जीत छीन ली और अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। इस मैच में अगर आरीसीब के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, साल्ट का कैच पकड़ लेते तो शायद रिजल्ट कुछ और हो सकता था।

दिनेश कार्तिक ने 17 रन पर छोड़ा था साल्ट का कैच

इस मैच की दूसरी पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने साल्ट का आसान कैच विकेट के पीछे छोड़ दिया था। ये ओवर वानेंदु हसरंगा फेेंक रहे थे और उनके इस ओवर की तीसरे बॉल पर गेंद साल्ट के बल्ले का किनारा लेती हुई विकेट के पीछे गई जिसे कार्तिक कलेक्ट नहीं कर पाए और उनकी ये एक गलती आरसीबी पर भारी पड़ी। जिस वक्त साल्ट का कैच छूटा था वो 17 रन बनाकर खेल रहे थे।

इस कैच के छूटने के बाद साल्ट ने आरसीबी को फिर से मौका नहीं दिया और गजब की पारी खेली। उन्होंने 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर टीम को जीत की ट्रैक पर ला दिया। उन्होंने पहले विकेट के लिए वॉर्नर के साथ मिलकर 60 रन की शानदार साझेदारी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। जब वो आउट हुए तब तक दिल्ली की टीम लगभग जीत के करीब पहुंच चुकी थी और अंत में रिली रोसो (नाबाद 35 रन) और अक्षर पटेल (नाबाद 8 रन) ने टीम को जीत दिला दी।

आपको बता दें कि आरसीबी ने इस मैच में विराट कोहली (55 रन) और महिपाल लोमरोर (नाबाद 54 रन) की पारी के दम पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया। दिल्ली की 10 मैचों में ये चौथी जीत थी और इस टीम के अब 8 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये टीम 9वें स्थान पर है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats