आईपीएल 2023 में आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का विकेट के आगे और विकेट के पीछे प्रदर्शन अब तक तो तारीफ के काबिल नहीं रहा है। लगभग 38 साल के हो चुके दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी बहुत ही लंबा रहा है और उन्होंने अब तक रिटायरमेंट नहीं ली है।
कार्तिक को भारतीय टीम में उतना खेलने का मौका नहीं मिला पाया और इस बात को उन्होंने कई बार जाहिर भी किया है। उन्हें एमएस धोनी की वजह से भारतीय टीम में ज्यादा मौका नहीं मिल पाया और अब उन्होंने बताया कि वो एक दिन के लिए एमएस धोनी बनना चाहते हैं।
एक दिन से एमएस धोनी बनना चाहते हैं दिनेश कार्तिक
आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक से सवाल-जवाब के एक सेशन में पूछा गया कि अगर आपको किसी एक व्यक्ति के साथ अपने जीवन का एक दिन बदलना हो तो वो कौन होगा तो उन्होंन जबाव दिया कि वो एमएस धोनी होंगे। यानी दिनेश कार्तिक को अगर एक दिन के लिए अपना जीवन बदलने का मौका मिले तो वो एमएस धोनी बनना चाहते हैं। वहीं कोहली से पूछा गया कि अगर किसी एक खिलाड़ी से आपको कुछ उधार लेना हो तो आप क्या लेना चाहेंगे। इसका जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि वो विराट कोहली से उनका आत्मविश्वास उधार लेना चाहेंगे।
2023 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 में अब तक काफी खराब प्रदर्शन किया है। आरसीबी के लिए खेले 8 मैचों में उन्होंने सिर्फ 83 रन बनाए हैं जिसमें बेस्ट पारी 28 रन की रही है। उनका स्ट्राइक रेट 131.75 का रहा है और ज्यादातर मौकों पर वो बल्लेबाजी में क्लिक नहीं कर पाए हैं। उनकी विकेटकीपिंग की बात करें तो उन्होंने 6 कैच पकड़े हैं जबकि एक खिलाड़ी को स्टंप आउट किया है।
आईपीएल में कार्तिक का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक साल 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक इस लीग में 237 मैचों में 4459 रन बनाए हैं और बेस्ट स्कोर नाबाद 97 रन रहा है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.63 का रहा है तो वहीं 20 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। उन्होंने अब तक 434 चौके व 136 छक्के लगाए हैं तो वहीं बतौर विकेटकीपर 139 कैच और 35 स्टंप आउट किए हैं।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |