सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे से बात करते हुए कहा कि एमएस धोनी अगले पांच साल और आईपीएल में खेल सकते हैं। दोनों के बीच ये बातचीत तब हुई जब सीएसके ने दिल्ली को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में जगह बना ली थी। इस मैच में दिल्ली को सीएसके ने 77 रन से हराया था और ऋतुराज और कॉनवे ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली थी और इसके दम पर इस टीम ने 223 रन का बड़ा स्कोर बनाया था।
आईपीएल में एमएस धोनी का क्या भविष्य होगा यो चर्चा का विषय रहा है, लेकिन असल बात क्या है ये माही के सीने में दफ्न है। आईपीएल की वेबसाइट पर शनिवार को डीसी के खिलाफ मिली जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी की कप्तानी में खेलने को लेकर बात की औक कहा कि वो ऐसे कप्तान हैं जो हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो वास्तव में मैं उनका आभारी हूं। मैंने उनकी कप्तानी में 50 मैच खेले हैं, लेकिन वो जिस तरह से पहले मैच में थे वैसे ही अब तक भी हैं और उनके व्यवहार में कोई अंतर नहीं है। वो बहुत विनम्र हैं और हमेशा बातचीत के लिए तैयार रहते हैं।
इस बातचीत के दौरान डेवोन कॉनवे ने कहा कि धोनी का हमें समर्थन मिलता है और हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है और सीएसके भाग्यशाली है कि धोनी इस टीम के साथ हैं। कॉनवे ने कहा कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है और बेहद सम्मान हासिल किया है। अब इस कद का व्यक्ति अगर आपको बैक करता है तो इससे एक खिलाड़ी के रूप में आपका आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ता है। हम बहुत लकी हैं कि वो हमारे साथ हैं। मुझे विश्वास है कि ये उनका आखिरी सीजन नहीं है तो वहीं ऋतुराज ने कहा कि वो अगले पांच साल और खेलेंगे। कॉनवे ने ऋतुराज की इस बात का समर्थन किया और कहा कि उनके पास कम से कम पांच साल हैं और उनका घुटना पूरी तरह से ठीक है। उनका होना बहुत अच्छा है और घरेलू प्रशंसक उन्हें देखने के लिए उत्साहित होंगे।
