Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइडर्स हैदराबाद से था। मैच देखने आए लोगों से स्टेडियम भरा हुआ था। सभी फैंस अपनी पसंदीदा टीमों के लिए चीयर कर रहे थे। मैच के दौरान स्टेडियम में अचानक हंगामा मच गया। फैंस आपस में भिड़ गए और जबरदस्त लड़ाई हुई।
सोशल मीडिया पर मैच का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस एक दूसरे पर लात और घूंसे बरसाते दिखाई दे रहे हैं। तीन चार लोग आपस में लड़ते नजर आ रहे थे। लोगों ने एक-दूसरे को स्टेडियम की कुर्सी पर पटका, बाल पकड़कर खींचा। इस लड़ाई में कुछ फैंस के कपड़े भी फट गए। आस-पास खड़े लोग वीडियो बनाते नजर आए। कुछ देर बाद बीच-बचाव करके लोगों को हटाया गया।
मैच के दौरान भिड़ गए फैंस
लड़ाई की साफ वजह तो सामने नहीं आई है । कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि ये एक फैन दूसरे फैन के सामने आकर खड़ा हो गया जिस वजह से मैच देखने में परेशानी हो रही थी। इसी वजह से लड़ाई शुरू हुई। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी
दिल्ली कैपिटल्स को इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। हैदराबाद ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे। अभिषेक शर्मा ने 67 और क्लासेन ने 53 रनों की पारी खेली थी। दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने चार विकेट लिए।
मार्श ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 39 गेंदों में 63 रन बनाए। वहीं फिलिप सॉल्ट ने 59 रन की पारी खेली। इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिली। 20 ओवर में केवल 188 रन ही बना सके और नौ रन से मैच हार गए।