IPL 2023 में आज डबल डेकर मुकाबले हैं। दिन का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन अभी तक ज्यादा खास नहीं रहा है, क्योंकि दिल्ली की टीम अभी तक 9 मुकाबलों में से सिर्फ 3 ही मैच जीत पाई है और अंक तालिका में वह सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं आरसीबी की टीम 9 में से 5 मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस में लगातार बनी हुई है। आरसीबी पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है।
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब इस सीजन का हर मैच बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली के एक हार उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार माना जाती है। अभी तक इस सीजन के 4 मैच यहां खेले गए हैं और अगर एक मैच को छोड़ दिया जाए तो बाकि तीन मैच अभी तक हाई स्कोरिंग देखने के लिए मिले हैं। इस पिच पर पिछला मैच दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुआ था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए थे। जवाब में दिल्ली की टीम 188 रन बना पाई थी। यहां टॉस जीतने वाली ज्यादातर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, क्योंकि बाद में ड्यू फैक्टर भी गेंदबाजों की परेशानी बढ़ाता है।
मौसम कभी भी ले सकता है करवट
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम में जबरदस्त बदलाव देखे जा रहे हैं। कभी धूप और कभी छांव के साथ-साथ बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है। ऐसे में आज के मैच पर बारिश का साया तो जरूर मंडरा रहा है। हालांकि शुक्रवार को दिल्ली में मौसम साफ था, लेकिन शनिवार को फिर से काले बादले छाए रहने की संभावना है। हल्की बूंदाबांदी भी मैच को बाधित कर सकती है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान जताया गया है।