David Warner vs Sunrisers Hyderabad: लगातार पांच हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम धीरे-धीरे जीत के ट्रैक पर लौट रही है। पहले टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी और फिर सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर फतह हासिल की। इस जीत के साथ ही दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हर उस जख्म का बदला ले लिया जो बीते सीजन में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से मिले थे।
डेविड वॉर्नर को कर दिया था टीम से बाहर
डेविड वॉर्नर लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए थे। साल 2016 में उन्होंने इस टीम को चैंपियन भी बनाया लेकिन जैसे ही वॉर्नर का फॉर्म खराब हुआ टीम ने भी उनका साथ छोड़ दिया। वॉर्नर को बैक करने की जगह उनसे कप्तानी छीन ली गई। इसके बाद अगले ही मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया। यहां तक की वॉर्नर को डगआउट में भी बैठने नहीं दिया। वॉर्नर होटेल कमरे से तब भी टीम को चीयर करते रहे।
दिल्ली के साथ हुई वॉर्नर की वापसी
इस सीजन में वॉर्नर के हालात और जज्बात सब बदल गए। उनका फॉर्म भी लौटा और साथ ही कप्तानी भी। ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने के कारण डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया। ऐस में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वॉर्नर के सामने आई तो जीत के लिए इस खिलाड़ी ने अपना सबकुछ झोंक दिया।
डेविड वॉर्नर ने मनाया जीत का जश्न
जैसी ही दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबला अपने नाम किया वॉर्नर के अंदर का सारा गुस्सा, सारे जज्बात उनके जश्न में उतर आए। वॉर्नर पूरे अग्रेशन के साथ इस जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बड़े ही जोश में सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए।