Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: CSK 178/7 (20), GT 182/5 (19.2) आईपीएल 2023 का आगाज सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ हुआ। इस मैच में आईपीएल की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश किया और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन का आगाज तूफानी अंदाज में किया।
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात ने शुभमन गिल की 63 रन की अर्धशतकी पारी के दम पर 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने दो अंक भी अर्जित किए जबकि सीएसके को पहले ही मैच में निराशा हाथ लगी।
Indian Premier League, 2023
Gujarat Titans
182/5 (19.2)
Chennai Super Kings
178/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Gujarat Titans beat Chennai Super Kings by 5 wickets
IPL 2023, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे आईपीएल के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने/p>
कॉनवे के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते के लिए क्रीज पर मोईन अली आए हैं।
मो. शमी ने गुजरात को पहली सफलता कॉनवे को आउट करके दिलाई। कॉनवे सिर्फ एक रन बनाकर इस मैच में शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने इस दौरान छह गेंदों का सामना किया।
पहली पारी के दूसरे ओवर में सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने दो शानदार चौके लगाए। इस ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। गायकवाड़ 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
सीएसके ने धीमी शुरुआत की और एक ओवर में दो रन बने। दूसरा ओवर अब हार्दिक पांड्या फेंक रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत गायकवाड़ और कॉनवे ने की जबकि गुजरात की तरफ से पहला ओवर मो. शमी ने फेंका।
राजवर्धन ने 20 साल की उम्र में सीएसके के लिए किया डेब्यू। चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाज शुरू हो चुकी है।
आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे युवा पदार्पण करने वाले खिलाड़ी:
अभिनव मुकुंद (18 साल, 139 दिन, 2008)
अंकित राजपूत (19 साल 123 दिन 2013)
मतीशा पथिराना 2022 (19 साल, 148 दिन, 2022)
राजवर्धन हैंगरगेकर (20 साल, 141 दिन, 2023)
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।
डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दूबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर।
इस बार कप्तान दो सीट के साथ मैदान पर आए, लेकिन खिलाड़ियों की लिस्ट टॉस के बाद ही दी जाएगी। हालांकि इमपैक्ट प्लेयर रूल को लेकर हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी थोड़े से कन्फ्यूज नजर आए।
संजय मांजरेकर ने बताया कि स्पिनर्स को पहली पारी में मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर फील्डिंग करना किसी भी टीम के लिए ज्यादा अच्छा रहेगा।
गुजरात टाइटंस को पिछले सीजन में चैंपियन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर इस मैच में नहीं हैं और हार्दिक पांड्या की टीम उन्हें जरूर मिस करेगी।
टॉस होने से ठीक पहले स्टेडियम पर जमकर आतिशबाजी की गई और ये नजारा देखते ही बन रहा था। इसके बाद लेजर लाइट शो पेश किया गया।
टॉस से पहले बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, सीएसके के कप्तान धोनी और गुजरात के कप्तान हार्दिक स्टेज पर पहुंचे। धोनी ने रथ पर सवार होकर स्टेज पर एंट्री ली तो वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक भी ट्रॉफी के साथ स्टेज पर आए।
Thala Dhoni is here. pic.twitter.com/JzVJJaKORC
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 31, 2023
अब से कुछ ही देर के बाद दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।
तमन्ना के बाद रश्मिका मंधाना ने मैदान पर एंट्री मारी और दर्शकों से हल्का संवाद किया। इसके बाद उन्होंने बलम शामी जैसे हिट नंबर पर के साथ अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने तेरी झलक अशर्फी, नाटू-नाटू जैसे गीत पर जमकर डांस किया।
तमन्ना भाटिया ने साउथ इंडियन गाने पर अपनी डांस प्रस्तुति से शमां बांध दिया। इसके बाद उन्होंने तूने मारी एंट्री यार, रंगीला तारा जैसे गीतों पर डांस किया।
Tamannaah Bhatia performing in IPL 2023 opening ceremony. pic.twitter.com/V9GMmuSE9E
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 31, 2023
अरिजीत की दिल जीत लेने वाली प्रस्तुति के बाद तमन्ना और रश्मिका दोनों साथ में स्टेज पर पहुंच चुकी हैं।
अरिजीत की गीत पर दर्शकों का रोमांच चरम पर दिखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत गाए और तमाम दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद उन्होंने खुली गाड़ी पर मैदान का चक्कर लगाते हुए तमाम दर्शकों का अभिवादन करते हुए अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने इंडिया जीतेगा गीत की भी प्रस्तुति दी जो 83 फिल्म का गीत है। उन्होंने लगभग 35 मिनट तक अपनी परफॉर्मेंस दी।
?????????!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
How about that for a performance to kick off the proceedings ??@arijitsingh begins the #TATAIPL 2023 Opening Ceremony in some style ?? pic.twitter.com/1ro3KWMUSW
अरिजीत के हिट नंबर ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को अपने साथ गाने, झूमने, हंसने पर मजबूर कर दिया। तुझे कितना चाहने लगे हम जैसे हिट गीतों के माध्यम से उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगा दिया। इसके बाद उन्होंने झूमे जो पठान, ओम नम शिवाय बेहतरीन गीत गाए और उनके गाने पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या भी झूमते नजर आए। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिन जय शाह भी नजर आए।
इसके बाद उन्होंने अपने हिट नंबर केसरिया तेरा इश्क है पिया, चंदा मेरे या, मेरे या पिया, रे कबीरा मान जा, तु मेरा कोई ना, जैसे गीतों पर स्टेडियम में मौजूद तमाम दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
Arijit Singh performing in IPL 2023 opening ceremony. pic.twitter.com/pOjUxJfI1i
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 31, 2023
अरिजीत सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज के साथ ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की और उन्होंने पहला गाना 'तु ही मेरी मंजिल' गाया। उनका पहला गाना देशभक्ति नंबर था जो ऐ वतन था। इसके बाद उन्हें वंदे मातरम गाकर शमा बांध दिया और सभी दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए।
ओपनिंग सेरेमनी को फिल्म अभिनेत्री मंदिरा बेदी होस्ट कर रही हैं और स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक मौजूद हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी है। खिलाड़ी पहले ओपनिंग सेरेमनी का आनंद उठाएंगे और उसके बाद मैच की शुरुआत होगी।
आईपीएल 2023 का पहला मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा और इस मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शकों के मौजूद रहने की संभावना है। इस मैच के लिए एक लाख से ज्यादा टिकट बिके हैं।
शाम 6 बजे से शुरू होने वाले ओपनिंग सेरेमनी में गायक अरिजीत सिंह के साथ फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंधाना और तानिया भाटिया परफॉर्म करेंगी।
Get ready for a dazzling and unforgettable evening ?@iamRashmika will be performing LIVE during the #TATAIPL Opening Ceremony at the biggest cricket stadium in the world – Narendra Modi Stadium! ?️
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
?️ 31st March, 2023 – 6 PM on @StarSportsIndia & @JioCinema pic.twitter.com/nNldHV3hHb
आईपीएल के पहले मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा है और स्टेडियम से बाहर फैंस की जबरदस्त भीड़ देखने को मिला।
Look at the crowds outside Narendra Modi stadium – Fans are crazy, this is incredible. pic.twitter.com/73xbUWclXL
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 31, 2023
आईपीएल 2023 की शुरुआत दो बेहतरीन टीमों के बीच मुकाबले के साथ होगा। पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली सीएसके एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने खोये प्रतिष्ठा को हासिल करने के लिए तत्पर होगी तो वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब होगी। इस मैच में एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या दोनों की कप्तानी की बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि धोनी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है तो वहीं हार्दिक पांड्या भारत के भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं और पिछले सीजन में उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था। गुजरात को अपना पहला ही मैच घरेलू मैदान पर खेलना है तो वहीं सीएसके के लिए गुजरात को उनके घरेलू मैदान पर मात देना आसान नहीं होगा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
