Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: CSK 178/7 (20), GT 182/5 (19.2) आईपीएल 2023 का आगाज सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ हुआ। इस मैच में आईपीएल की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन खेल का मुजायरा पेश किया और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर इस सीजन का आगाज तूफानी अंदाज में किया।
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में पहले बल्लेबाजी का मौका मिला। सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ की 92 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात ने शुभमन गिल की 63 रन की अर्धशतकी पारी के दम पर 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ गुजरात की टीम ने दो अंक भी अर्जित किए जबकि सीएसके को पहले ही मैच में निराशा हाथ लगी।
Indian Premier League, 2023
Gujarat Titans
182/5 (19.2)
Chennai Super Kings
178/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Gujarat Titans beat Chennai Super Kings by 5 wickets
IPL 2023, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे आईपीएल के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने/p>
इस मैच को गंवाने के बाद धोनी ने कहा कि हमने 15-20 रन कम बनाए और हमने कई छोटी-छोटी गलतियां की जिस पर हमें काम करना होगा। वहीं गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल ने कहा कि मैं जिस तरह से आउट हुए उससे मैं निराश हूं। हालांकि टीम को जीत मिली जिससे मैं काफी खुश हूं।
गुजरात की टीम को जीत के लिए 179 का लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाते हुए मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। एक तरफ जहां गुजरात को अपने पहले मैच में जीत मिली तो वहीं सीएसके टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गुजरात के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने शानदार चौका लगाते हुए अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। राहुल तेवतिया 15 रन बनाकर जबकि राशिद खान 10 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी के सामने धोनी की कप्तानी इस मैच में फीकी नजर आई और उनकी टीम को हार मिली।
विजय शंकर ने 21 गेंदों पर 27 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन हेंगरगेकर की गेंद पर सैंटनर के हाथों कैच आउट हुए। गुजरात की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। अब इसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रन बनाने हैं।
तुषार देशपांडे ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल को ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करवा दिया। उन्होंने 36 गेंदों पर 63 रन की बेहतरीन पारी खेली। गुजरात ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं।
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 11 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। उन्हें रविंद्र जडेजा ने 8 रन पर बोल्ड कर दिया। हार्दिक के आउट होने के बाद विज. शंकर क्रीज पर आ चुके हैं। गुजरात की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं।
गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम ने 11 ओवर का खेल खत्म हो जाने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं। इस टीम को अब 53 गेंदोंपर 72 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद हैं।
साई सुदर्शन ने इस मैच में तीसरे क्रम पर केन विलियमसन की जगह बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 17 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली और उनकी पारी का अंत हेंगरगेकर ने धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। हेंगरगेकर का ये दूसरा विकेट था और उनका ये बेहतरीन डेब्यू है।
धोनी को विकेट की तलाश है, लेकिन वो मिल नहीं रही पर गुजरात ने जिस तरह की शुरुआत चाही थी वो उन्हें मिल गई है। इस टीम ने 8 ओवर में एक विकेट पर 82 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 72 गेंदों पर 97 रन की जरूरत है।
पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने इस दौरान एक विकेट गंवाया है। इस टीम ने एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं और क्रीज पर गिल व साई सुदर्शन मौजूद हैं।
केन विलियमसन कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे और उनके घुटने में चोट लग गई थी और वो इस मैच में बल्लेबाजी करने नहीं आए। उनकी जगह बल्लेबाज के लिए साई सुदर्शन आए। वहीं गुजरात ने 4 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन इस लीग में गुजरात के पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने।
सीएसके के लिए इस मैच में आईपीएल डेब्यू करने वाले राजवर्धन हेंगरगेकर ने अपना पहला विकेट रिद्धमान साहा के रूप में लिया और अपनी टीम को पहली सफलता भी दिला दी। साहा ने अच्छी बल्लेबाजी की और 16 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली।
साहा और गिल ने मिलकर गुजरात को तेज शुरुआत दिलाई है और इस टीम ने 3 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद बिना कोई विकेट खोए 29 रन बना लिए हैं।
गुजरात टाइटंस के लिए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है और इस टीम ने एक ओवर में तीन रन बना लिए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। एमएस धोनी 14 रन बनाकर नाबाद रहे तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की पारी खेली। गुजरात की तरफ से मो. शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान को दो-दो सफलता मिली।
सीएसके टीम ने 19 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए हैं। क्रीज पर धोनी और मिचेल सैंटनर मौजूद हैं।
जडेजा सिर्फ एक रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बाउंड्री पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे। एम एस धोनी क्रीज पर आ चुके हैं और उनके साथ शिवब दूबे हैं।
गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली और 50 गेंदों पर 9 छक्के व 4 चौकों की मदद से 92 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा क्रीज पर आ चुके हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ इस वक्त 91 रन पर नाबाद हैं और शतक के करीब पहुंच चुके हैं। अगर वो शतक लगा देते हैं तो ये उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक होगा। वहीं सीएसके टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं।
पहली पारी के 15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए हैं। सबकी नजर अब ऋतुराज पर टिकी है कि वो इस सीजन का पहला शतक लगा पाते हैं या नहीं। इस वक्त वो 81 रन बनाकर नाबाद हैं।
जोसुआ लिटिल ने अंबाती रायुडू को 12 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया और ये सीएसके का चौथा विकेट था। इस टीम ने 12.5 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं।
केन विलियमसन ने ऋतुराज गायकवाड़ के एक शॉट को बाउंड्री पर रोक तो लिया, लेकिन जब उन्होंने देखा कि वो सीमा रेखा से बाहर हो जाएंगे तो गेंद उन्होंने फेंक दिया, लेकिन इस प्रयास में वो घुटने में चोट खा बैठे।
सीएसके ने 11 वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। ऋतुराज गायकवाड़ बेहद लय में दिख रहे हैं और उन्होंने 30 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बना लिए हैं।
10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और सीएसके ने तीन विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं। गायकवाड़ 57 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि अंबाती रायुडू तीन पर बनाकर खेल रहे हैं।
सीएसके के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और ये आईपीएल 2023 का पहला अर्धशतक रहा। सीएसके की टीम ने 9 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं।
राशिद खान ने बेन स्टोक्स को विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच आउट करवाकर सीएसके टीम को तीसरा झटका दिया जबकि ये उनका इस मैच में दूसरा विकेट था। बेन स्टोक्स ने 6 गेंदों पर एक चौके की मदद से 7 रन बनाए।
राशिद खान ने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर मोईन अली को पगबाधा आउट कर दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार दिया था, लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद पर राशिद ने उन्हें साहा के हाथों कैच आउट करवा दिया। मोईन अली ने 17 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली और सीएसके ने छह ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं।
चौथे ओवर में गायकवाड़ और मोईन अली दोनों ने चार्ज किया और कुल 15 रन बने। गायकवाड़ ने इस सीजन का पहला छक्का इस ओवर में लगाया जबकि एक चौका भी जड़ा जबकि मोईन अली ने भी एक चौका हासिल किया। टीम का स्कोर 4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 29 रन हो चुका है।
बी साई सुदर्शन, जयंत यादव, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर, केएस भरत
तुषार देशपांडे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे, निशांत सिंधु
आईपीएल 2023 की शुरुआत दो बेहतरीन टीमों के बीच मुकाबले के साथ होगा। पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली सीएसके एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने खोये प्रतिष्ठा को हासिल करने के लिए तत्पर होगी तो वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेताब होगी। इस मैच में एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या दोनों की कप्तानी की बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि धोनी के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है तो वहीं हार्दिक पांड्या भारत के भविष्य के कप्तान माने जा रहे हैं और पिछले सीजन में उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था। गुजरात को अपना पहला ही मैच घरेलू मैदान पर खेलना है तो वहीं सीएसके के लिए गुजरात को उनके घरेलू मैदान पर मात देना आसान नहीं होगा। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।