इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल रविवार को 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT)के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। महेंद्र सिंह धोनी के सामने हार्दिक पांड्या की चुनौती होगी। इसी मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर 2 खेला गया था। बारिश के कारण यह मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ था। दोनों टीमें और फैंस नहीं चाहेंगे कि फाइनल मैच पर बारिश खलल डाले, लेकिन ऐसा हुआ तो क्या होगा? आईपीएल फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। हालांकि, सोमवार को रिजर्व डे है।

आइए जानते हैं बारिश होने पर परिणाम कैसे निकलेगा? अगर मैच नहीं हुआ तो ट्रॉफी कौन जीतेगा?

  • 28 मई को अहमदाबाद में बारिश होने पर भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 35 मिनट तक मैच शुरू होता है तो ओवर्स नहीं कटेंगे। चेन्नई और गुजरात के बीच पूरे 40 ओवर का मैच होगा। 5 ओवर के मैच के लिए 12.06 कटऑफ टाइम है।
  • फाइनल के लिए 29 मई 2022 को रिजर्व डे रखा गया है। फाइनल मैच शुरू होने के बाद 28 मई को पूरा नहीं हो सका तो यह रिजर्व डे पर खेला जाएगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रुका था।
  • मान लिजिए पहली पारी के 4 ओवर के बाद बारिश आ जाए। फिर उस दिन खेल न हो तो रिजर्व डे यानी 29 मई को मैच वहीं से शुरू होगा। पहली पारी में बाकी 16 ओवर कराए जाएंगे। इसके बाद दूसरी पारी पूरे 20 ओवर की होगी।
  • 29 मई को भी मैच नहीं हो सका और परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो सुपर ओवर कराया जाएगा। अगर सुपर ओवर भी न हो सका तो 70 लीग मैचों के दौरान प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम विजेता घोषित होगी। यानी गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरे साल चैंपियन होगी।