GT VS SRH: आईपीएल 2023 में फैंस हर रोज एक से एक रोमांचक मुकाबले खेल रहे हैं। कभी तूफानी शतक तो कभी घातक गेंदबाजी, कभी शानदार कैच तो कभी कमाल के रनआउट। मैदान पर खिलाड़ी पसीना बहाते हुए , खून बहाते हुए अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं। चोट लगने के बावजूद भी टिके रहते हैं।
हालांकि सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि चीयर लीडर्स भी आईपीएल के दौरान काफी मेहनत करती है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर फैंस को चीयरलीडर्स के लिए सांत्वना महसूस हो रही है और वह जमकर बीसीसीआई और सनराइजर्स हैदराबाद को कोस रहे हैं।
टूटे हाथ के साथ नाची चीयरलीडर
सोमवार को गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। तीसरा ओवर शुरू होने वाला था। इससे पहले ही कैमरा सनराइजर्स हैदराबाद की चीयर लीडर्स पर गया। फैंस देखकर हैरान थे कि एक चीयर लीडर हाथ पर फ्रैंक्चर कवर बांधकर डांस कर रही थी। चोट कितनी गंभीर थी यह तो मालूम नहीं लेकिन फैंस इस चीयर लीडर की हिम्मत के जरूर मुरीद हो गए।
फैंस ने बीसीसीआई को कोसा
कुछ फैंस ने इसके लिए बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि चोट के बावजूद अगर वह चीयर लीड डांस करने को मजबूर है तो यह शर्म की बात है। इन डांसर्स को भी इज्जत और आराम मिलना चाहिए। मीम्स बनाने वाले यहां भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने इसे अप्रेजल तक से जोड़ दिया।
गुजरात ने जीता मुकाबला
गुजरात टाइटंस की टीम ने यह मैच 34 रन से अपने नाम किया था। इस जीत ने टीम को प्लेऑफ में एंट्री दिला दी। मौजूदा चैंपियन गुजरात इस बार भी प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब बची हुई 8 टीमें प्लेऑफ की तीन जगहों के लिए मेहनत करेगी।