IPL 2023, SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में उनकी टीम के खिलाफ नाबाद 99 रन की पारी उनकी नजरों में टी20 क्रिकेट में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।
शिखर धवन ने रविवार को हैदराबाद में पारी का आगाज करने के बाद आखिर तक एक छोर संभाले रखा। शिखर धवन ने अपनी पारी में 66 गेंदें खेली तथा 12 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा केवल सैम करन (15 गेंदों पर 22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे। पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने नौ विकेट पर 143 रन बनाए। हैदराबाद (Hyderabad) ने 17 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 48 गेंद में 74 और कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने नाबाद 37 रन बनाए। ब्रायन लारा ने मैच के बाद आईपीएल (IPL) प्रसारकों से कहा, ‘मुझे शिखर धवन की तारीफ करनी चाहिए। मुझे लगता है कि यह टी20 क्रिकेट में मैंने अब तक देखी सबसे अच्छी पारियों में से एक है।’
इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘उन्होंने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया और स्ट्राइक रेट को बनाए रखा। बल्लेबाजी पर उनका पूरा नियंत्रण था।’ वेस्टइंडीज (West Indies) के एक अन्य महान खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) भी ब्रायन लारा से सहमत थे और कहा कि शिखर धवन शतक के हकदार थे।
क्रिस गेल ने कहा, ‘शिखर धवन अपनी टीम के लिए शानदार थे और जब आप अपने आसपास के विकेट खोते रहते हैं तो यह आसान नहीं होता है। उन्होंने धैर्य बनाये रखा और टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। ऐसी स्थिति में 99 रन बनाना भी आसान नहीं होता है।’ क्रिस गेल ने कहा, ‘मुझे लगा कि वह शतक का हकदार था और यह आईपीएल में भी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है।’