आईपीएल 2023 में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से है। इस सीजन में इन दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है। जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांच हार के बाद अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है तो वहीं हैदराबाद की स्थिति भी ज्यादा अच्छी नहीं है। हैदराबाद की टीम भी 4 हार के साथ अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। ऐसे में आज यह दोनों टीमें अपनी स्थिति को सुधारने की लड़ाई लड़ेंगी। इतना तो तय है कि किसी एक टीम की हार उसके जाने की संभावनाओं को खत्म कर सकती है।

इस सीजन हारती रहेगी सनराइजर्स हैदराबाद- मनोज तिवारी

आज के इस मुकाबले से पहले बंगाल के खेल मंत्री और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर जबरदस्त कटाक्ष किया है। मनोज तिवारी ने कहा है कि हैदराबाद की स्थिति इस सीजन में यही रहने वाली है, क्योंकि अभी तक के मैचों में दिख गया है कि टीम के 1-2 प्लेयर ही इम्पैक्ट डाल रहे हैं बाकि सभी फ्लॉप हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि टीम के अंदर प्रोएक्टिवनेस नहीं दिख रही है, जिस वजह से टीम लगातार पिछड़ती चली जा रही है।

नए कप्तान और नए कोच के साथ उतरी है हैदराबाद

क्रिकबज के एक शो में मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हाल बेहाल है और यह टीम रिफ्लेक्ट नहीं कर पाएगी। चर्चा के दौरान शो के होस्ट गौरव कपूर ने कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि टीम के नए कप्तान और कोच को एडजस्ट होने में समय लग रहा हो? इस सवाल के जवाब में रोहन गावस्कर ने कहा कि एडजस्ट होने में समय लगने का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि टीम में जो प्लेयर खेल रहे हैं वो सभी इंटरनेशनल प्लेयर हैं और अगर इनके साथ भी आपको यह सोचना पड़ेगा कि नई टीम है इनका चयन कैसे करना है तो फिर दिक्कत की बात तो है।

धोनी को सौंप दे कप्तानी तब देखिए रिजल्ट- तिवारी

इस चर्चा में मनोज तिवारी ने आखिर में अपना ओपिनियन देते हुए कहा कि मैं इस चर्चा में एक लाइन और जोड़ना चाहता हूं। उन्होंने कहा, “इस सीजन के शुरू होने से पहले हम लोग हैदराबाद की टीम को पेपर पर बहुत बैलेंस टीम बता रहे थे, क्योंकि टीम में कई बड़े इंटरनेशनल और नेशनल प्लेयर हैं, लेकिन अभी जाकर पता चल रहा है कि यह टीम कमजोर है और इसका फ्यूचर भी ऐसा ही रहने वाला है। अगर इसी टीम की कप्तानी एमएस धोनी के हाथों में सौंप दी जाए तो रिजल्ट देखने लायक होगा। कप्तानी हार-जीत में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करती है।”

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats