इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के शुरू होने से पहले सेही भारतीय क्रिकेटर्स के वर्कलोड मैनेजमेंट की बात हो रही है। कुछ खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस, शरीर का ध्यान रखने, बहुत मेहनत करने से बचने और इसको निगरानी करने के लिए कहा गया है। दूसरी ओर कुछ खिलाड़ियों को वर्कलोड बढ़ाने के लिए कहा गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गेंदबाजों को आईपीएल 2023 के दौरान नेट्स में खूब पसीना बहाने के लिए कहा गया है। आईपीएल के 16वें सत्र के सेकेंड लेग में, भारतीय गेंदबाजों को नेट्स में खूब पसीना बहाएंगे। वह लाल गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) को ध्यान में रखकर यह रिट जारी की गई है।
गेंदबाजों को टारगेट दिया गया है
आईपीएल के दौरान कितनी गेंदबाजी करनी है इसे लेकर गेंदबाजों को टारगेट दिया गया है। खासकर लीग के दूसरे लेग के दौरान। मैच से पहले अधिकतर गेंदबाज लगभग 4 ओवर गेंदबाजी करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए, भारतीय खिलाड़ियों को एक सप्ताह में 200 गेंद करने का लक्ष्य दिया गया है। उन्हें इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करना है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी
गेंदबाजों से इतनी मेहनत कराने का कारण डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अच्छी तरह से तैयारी करना है, जो आईपीएल के तुरंत बाद 7 जून से लंदन के ओवल में शुरू होगा। टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा, “डब्ल्यूटीसी फाइनल में गेंदबाजों को पूरी तरह से तैयारी के साथ जाना चाहिए। उन्हें 175 से 200 गेंद करनी चाहिए।” स्पिनर्स को भी ऐसी ही सलाह दी गई है।
टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची
बता दें कि टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। साल 2021 में पहली बार इसका फाइनल हुआ। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया था। इस बार टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा और वह इस बार खिताब से नहीं चूकना चाहेगी। हाल ही में दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली गई। भारत ने इसे 2-1 से अपने नाम किया।
