Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में हार झेली है। हालांकि, टीम की खराब शुरुआत से उप कप्तान अक्षर पटेल जरा भी चिंतित नहीं हैं। उनकी राय है कि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो हार के बावजूद अपने खेल के कई पहलुओं में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए, क्योंकि कुछ समय बाद चीजें सही होनी शुरु हो जाएंगी और टीम को जीत नसीब होगी।
दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से 50 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद मंगलवार को गत चैंपियन गुजरात जायंट्स ने उसे छह विकेट से हरा दिया। अक्षर पटेल ने कहा कि दिल्ली की टीम को एक इकाई के तौर पर एक दूसरे से तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा।
अक्षर ने बयान में कहा, ‘टूर्नामेंट में अभी शुरुआत ही हुई है। मुझे नहीं लगता कि हमने अपने खेल के ज्यादा पहलुओं पर काम करने की जरूरत है।’ भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का मानना है कि एक संयोजन के तौर पर उन्हें काम करने में थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि वे लंबे समय से नहीं खेले हैं।
अक्षर पटेल ने कहा, ‘हम लंबे समय बाद एक साथ खेल रहे हैं, इसलिए बतौर इकाई हमें तालमेल बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो यह हमारे लिए बेहतर हो जाएगा।’ हालांकि सभी टीमें इसी तरह की समस्या से जूझ रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स चार साल बाद मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपने घरेलू मैदान पर खेल रही थी।
अक्षर पटेल ने कहा, ‘नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहना निराशाजनक था। लेकिन लंबे समय बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना शानदार था। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों ने खेल का लुत्फ उठाया। उम्मीद करते हैं कि हम अपने बाकी के घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’
अक्षर पटेल ने 22 गेंद में 36 रन की तेज पारी खेली जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े थे। इसमें से एक छक्का एक हाथ से लगाया गया था। उन्होंने कहा, ‘मैंने एक हाथ से छक्का लगाने की योजना नहीं बनाई थी। जब मैंने अपनी बांह उठाने की कोशिश की तो नीचे वाला हाथ बल्ले से हट गया।’
अक्षर ने आगे कहा, ‘भाग्यशाली रहा कि मैंने इस गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया। फिर मैंने ऋषभ पंत से कहा कि एक हाथ से लगाया शॉट उसके लिए था। मैं अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से खुश था और उम्मीद करता हूं कि मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन जारी रख सकूंगा।’
