आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शेन वॉटसन ने वर्ल्ड क्लास पावर हिटर बताया है। दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन ने कहा है कि अक्षर पटेल को अभी तक हमने एक कुशल गेंदबाज के रूप में देखा है। पहले उनकी बल्लेबाजी बहुत सीमित थी, लेकिन अब वह वर्ल्ड क्लास के पावर हिटर बन गए हैं।
उन्हें पार्ट टाइम गेंदबाज नहीं समझना चाहिए- वॉटसन
शेन वॉटसन ने आगे कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनकी बल्लेबाजी देखी है और अब आईपीएल में भी उन्हें देख रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने अभी तक कई स्पेशल पारियां खेली हैं। अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ वह अभी भी बेस्ट बॉलर हैं, उन्हें पार्ट टाइम गेंदबाज नहीं समझना चाहिए। अक्षर पटेल आईपीएल में अच्छे फॉर्म में नजर आए हैं।
अच्छी लय में हैं अक्षर पटेल
आपको बता दें कि अक्षर पटेल आईपीएल के शुरू होने से पहले ही बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन अर्द्धशतकीय पारियां खेली थीं। आईपीएल में भी उनका वही फॉर्म जारी है। अक्षर ने अभी तक सीजन के 6 मुकाबलों में 29.60 की औसत से 148 रन बनाए हैं। इसमें उनकी एक हाफ सेंचुरी भी है जो उन्होंने मुंबई के खिलाफ जड़ी थी। एक बार अक्षर ने 30 से अधिक का स्कोर किया है। यह हैं अक्षर की 6 पारियां- 16, 36, 2, 54, 21 और 19*
ईशांत का काम अभी खत्म नहीं हुआ- वॉटसन
शेन वॉटसन ने इस दौरान ईशांत शर्मा की भी तारीफ की है। आईपीएल 2023 के पहले मैच में ईशांत ने अच्छी गेंदबाजी की थी। वॉटसन ने ईशांत को लेकर कहा है कि अभी उनका काम खत्म नहीं हुआ है। शेन वॉटसन ने कहा है कि मैंने ईशांत शर्मा के खिलाफ अपनी प्रतिद्वंद्विता का आनंद लिया। अब कोचिंग स्टाफ के रूप में उनके साथ काम करना अविश्वसनीय है। वह निश्चित रूप से पावरप्ले में हमारी टीम के लिए एक बड़ी भूमिका निभाएंगे। अभी उनके अंदर बहुत क्रिकेट बाकि है।
IPL Teams 2023 |
IPL 2023 Schedule |
IPL Points Table |
IPL Stats |