भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस साल दिसंबर के मध्य में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के लिए नीलामी आयोजित करने की योजना बना रहा है, जिसकी तारीख 16 दिसंबर होने की संभावना है। फ्रेंचाइजीस से इसे लेकर चर्चा हो गई है। इस बीच ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और चेन्नई सुपकिंग्स को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी दूसरी टीमों की मांगों के बावजूद रविंद्र जडेजा को रिलीज नहीं करने वाली है।

आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था। ऐसे में इस बार मिनी ऑक्शन होगा। हालांकि, इसका आयोजन कहां होगा यह अभी तय नहीं है। लीग कब से शुरू होगा इसकी तारीख अब तय नहीं हैं, लेकिन मार्च के चौथे सप्ताह में इसके शुरू होने की संभावना है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि 2023 में आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

पर्स में 5 करोड़ का इजाफा

नीलामी के लिए पर्स में 5 करोड़ का इजाफा हुआ है। अब यह बढ़कर 95 करोड़ रुपये हो गया है। यानी प्रत्येक टीम के पास शुरुआत में कम से कम 5 करोड़ रुपये होगा। अगर कोई फ्रैंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिलीज करती है या उन्हें ट्रेड करती है तो पर्स और भी बढ़ सकता है। आईपीएल 2022 के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स प्रबंधन और रविंद्र जडेजा के बीच मतभेद की खबरें आई थीं।

गिल को जडेजा से ट्रेड करने की बात गुजरात और चेन्नई ने नकारा

क्रिकबज के अनुसार इसके बाद अटकलें तेज हो गई थीं कि स्टार ऑलराउंडर को फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है। हाल में रिपोर्ट्स आईं कि जडेजा को शुभमन गिल से ट्रेड करने के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई के बीच बातचीत चल रही है। दोनों फ्रेंचाइजी ने क्रिकबज से बातचीत में स्पष्ट रूप से इसे नकार दिया।

जडेजा से राहें जुदा करने की कोई योजना नहीं

हालांकि, कुछ अन्य टीमों से जडेजा को ट्रेड करने की कोशिश की थी। दिल्ली कैपिटल्स उनमें से एक है। लेकिन सीएसके प्रबंधन ने क्रिकबज से कहा है कि दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर्स में से एक जडेजा से राहें जुदा करने की उसकी कोई योजना नहीं है। क्रिकबज के अनुसार जडेजा के अलावा गुजरात टाइटंस को राहुल तेवतिया और आर साई किशोर को ट्रेड करने का ऑफर मिला के, लेकिन आईपीएल चैंपियन ने प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। ट्रांसफर/ट्रेड विंडो नीलामी से एक सप्ताह पहले तक खुली रहेगी।