IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) के लिए फ्रेंचाइजियों ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट (Retained Player List) जारी कर दी है। ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है। इस बीच चर्चा जारी है कि कौन सा खिलाड़ी महंगा बिकेगा और कौन सा बड़ा नाम अनसोल्ड रह जाएगा। टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में ऑलराउंडर्स काफी अहम होते हैं, फ्रेंचाइजी इन पीछे काफी भागती हैं। इस मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), सैम करन (Sam Curran), क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन (Cameron Green) पर काफी धनवर्षा हो सकती है।
बेन स्टोक्स
आईपीएल 2022 मे बेन स्टोक्स नहीं खेले थे। इंग्लैंड को साल 2019 में वनडे और साल 2022 में टी20 चैंपियन बनाने वाला यह स्टार ऑलराउंडर ऑक्शन में आता है तो वह काफी महंगा बिकेगा। ऐसी कोई फ्रेंचाइजी नहीं होगी, जो उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ना चाहेगी। साल 2021 में वह राजस्थान रॉयल्स के हिस्सा थे। चोट के कारण वह सिर्फ 1 मैच खेल पाए थे। साल 2020 में 8 मैच में उन्होंने 285 रन बनाए थे।
सैम करन
सैम करन टी20 क्रिकेट से शानदार खिलाड़ी है। 24 वर्षीय ऑलराउंडर ने 144 टी20 मैच खेले हैं और 8.48 की इकॉनमी से 146 विकेट हासिल किए हैं। बल्ले से उन्होंने 135.65 की स्ट्राइक रेट से 1731 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने 32 विकेट हासिल किए हैं और 149.78 की शानदार स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं। वह पिछले साल आईपीएल से दूर रहे थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने गेंद से इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने टेस्ट क्रिकेट के बाद लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी अपनी धाक जमाई है। एकदिवसीय मैचों में,उन्होंने 12 मैचों में 92.15 की स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं और 4.98 की इकॉनमी से 11 विकेट भी हासिल किए हैं। टी20 में इसी साल डेब्यू करने के बाद से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 8 मैचों मे 139 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 173.75 का रहा है और 5 विकेट भी झटके हैं। ऑलराउंडर की खासियत है कि वह 1 से लेकर नंबर 7 तक हर पोजिशन पर खेलता है। वह टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक ही मैच खेले। जोश इंग्लिश के चोटिल होने पर उन्हें टीम में लिया गया था।
क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस जॉर्डन उन 8 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया है। जॉर्डन को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 3.6 करोड़ में खरीदा गया था। हालांकि, उन्हें फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। चार मैचों में उन्होंने 67.50 के औसत और 10.52 की इकॉनोमी से सिर्फ दो विकेट लिए। जॉर्डन हाल ही में इंग्लैंड के लिए टी20 विश्व कप 2022 में खेले थे। उन्होंने सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल खेला और शानदार प्रदर्शन किया। वह मार्क वुड की जगह प्लेइंग 11 में शामिल हु। उन्होंने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 43 रन देकर 4 विकेट और फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 27 रन देकर 2 विकेट लिए। वह डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।