पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने घरेलू क्रिकेट में 16 साल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले जे अरुण कुमार (Jagadeesh Arun Kumar) को अपनी टीम का सहायक बल्लेबाजी कोच (Batting Coach) नियुक्त किया है। अरुण जगदीश इससे पहले अमेरिकी पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच थे। अरुण जगदीश ने अमेरिकी पुरुष टीम के हेड कोच के रूप में 2020 में कार्यभार संभाला था। अरुण कुमार जगदीश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2017 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर चुके हैं।

दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज अरुण कुमार जगदीश ने 100 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उन्होंने 1993 से 2008 के बीच कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अरुण जगदीश कर्नाटक के बल्लेबाजी कोच बने। अरुण कुमार जगदीश 2013-14 और 2014-15 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy), ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy) और विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में कर्नाटक (Karnataka) के बल्लेबाजी कोच के रूप में लगातार खिताब जीत चुके हैं। अरुण जगदीश पुडुचेरी टीम के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।

ऐसा है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कोचिंग स्टाफ

मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ की बात करें तो टीम के हेड कोच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर (Mark Boucher) हैं। मार्क बाउचर टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर हैं। मार्क बाउचर 1997 से 2012 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 467 मैच में 952 कैच पकड़े थे और 46 बल्लेबाजों को स्टम्प किया था।

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के पास है 614 टी20 मैच खेलने का अनुभव

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड हैं। कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 14वें नंबर पर हैं। कीरोन पोलार्ड ने 2006 से 2022 के बीच 614 टी20 मैच में 31.02 के औसत से 11915 रन बनाए हैं, जबकि 8.22 की इकॉनमी से 309 विकेट लिए।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड हैं। शेन बॉन्ड ने 2001 से 2009 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 टेस्ट, 82 एकदिवसीय और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। शेन बॉन्ड ने इसमें क्रमशः 87, 147 और 25 विकेट लिए। मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जेम्स पेंमेंट हैं।