दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाज आईपीएल 2023 के 28वें लीग मैच में ज्यादा अच्छी नहीं रही और ये टीम 20 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। केकेआर की तरफ से आंद्र रसेल ने इस सीजन में थोड़ी अच्छी बल्लेबाजी की और उनकी इस इनिंग के दम पर कोलकाता की टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई। दिल्ली के खिलाफ कोलकाता के सात बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए तो वहीं दो बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए।

आंद्रे रसेल ने हैट्रिक समेत लगाए 4 छक्के

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर आंद्र रसेल का बल्ला इस सीजन में पहली बार चला और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 31 गेंदों पर 4 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 38 रन की पारी खेली। इन चार छक्कों में एक हैट्रिक छक्का भी शामिल रहा जो उन्होंने पहली पारी के आखिरी ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर जड़ा। उन्होंने मुकेश कुमार की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगाया और इसमें दूसरा छक्का 109 मीटर लंबा रहा जो इस सीजन का चौथा सबसे लंबा छक्का था।

वेंकटेश अय्यर शून्य पर हुए आउट

केकेआर के इनफॉर्म बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने दिल्ली के खिलाफ निराश किया और मुंबई के विरुद्ध पिछले मैच में 104 रन की शतकीय पारी खेलने वाले इस खिलाड़ी ने शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने दो गेंदों का सामना किया और फिर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। केकेआर की तरफ से सबसे बड़ी पारी जेसन रॉय ने खेली जिन्होंने 39 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से 43 रन बनाए। टीम के कप्तान नितीश राणा 4 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। दिल्ली की तरफ से इशांत शर्मा, एनरिच नॉर्त्जे, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलता अर्जित की। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस मैच में सिर्फ 6 रन की पारी खेली।

देर से शुरू हुआ कोलकाता बनाम दिल्ली मुकाबला

कोलकाता और दिल्ली के बीच का ये मुकाबला तय समय से एक घंटे की देरी से बारिश की वजह से शुरू किया गया। 7.30 बजे शुरू होने वाले मुकाबले में टॉस 8.15 पर किया गया और 8.30 बजे से मैच शुरू किया गया। ये मैच बेशक एक घंटे की देरी से शुरू हुआ, लेकिन इसमें एक भी ओवर की कटौती नहीं की गई।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats