इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 29 मई की देर रात 1:30 बजे समापन हो गया। चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी। एमएस धोनी बतौर कप्तान 9 टी20 टाइटल जीतने वाले कप्तान बने। हालांकि, कुछ खिलाड़ी रहे, जिन्हें पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला। ये खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, मथीसा पथिराना और महेश तीक्षणा हैं।
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को 172 मैच खेलने के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई। वैसे आईपीएल (IPL) इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले, लेकिन कभी चैंपियन टीम (IPL Champion Team) का हिस्सा नहीं बन पाए। सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद भी आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophy) नहीं जीत पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है। विराट कोहली शीर्ष पर हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) 237 मैच खेलने के बाद भी उनका आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) बनने का ख्वाब अधूरा है। विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा इस लिस्ट में उनके दोस्त एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) का नाम भी शामिल है। एबी डिविलियर्स ने अपने करियर में 184 आईपीएल मैच खेले, लेकिन कभी उनकी टीम चैंपियन (Champion) नहीं बन पाई।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अब तक 152 आईपीएल मैच जीत चुके हैं, लेकिन एक बार भी चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। आईपीएल 2022 में उनकी अगुआई में राजस्थान रॉयल्स फाइनल खेली थी, लेकिन तब उसे गुजरात टाइटंस से हार झेलनी पड़ी थी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज वरिष्ठ गेंदबाज अमित मिश्रा भी 161 मैच खेलने के बाद खाली हाथ हैं। उनके नाम आईपीएल में 173 विकेट हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा 357 छक्के लगाने वाले कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल भी आज तक आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाए।
अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, मयंक अग्रवाल और प्रवीण कुमार भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 100 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने के बाद ट्रॉफी से महरूम हैं। अक्षर पटेल अब तक 136, ग्लेन मैक्सवेल 124, मयंक अग्रवाल 123 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। आईपीएल में 90 विकेट लेने वाले प्रवीण कुमार भी कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाए। उन्होंने अपने करियर के दौरान 119 मैच खेले थे।