इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) में चोटिल ऋषभ पंत की जगह बंगाल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ले सकते हैं। पंत पिछले साल कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हो गए हैं। दिल्ली की टीम उनकी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर को कप्तान बनाया। विकेटकीपर के तौर पर फ्रैंचाइजी उनकी जगह किसी भारतीय विकल्प पर विचार कर रही है। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान शुरुआती कुछ मैचों में विकेटकीपिंग करते दिख सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता में अपने कैंप में बंगाल के पोरेल, कर्नाटक के विकेटकीपर लवनीत सिसोदिया और सौराष्ट्र के दिग्गज शेल्डन जैकसन को ट्रायल के लिए बुलाया था, लेकिन कुछ तय नहीं हुआ। पीटीआई के अनुसार दिल्ली में टीम ने बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर बरिंदर विवेक सिंह को भी मौका दिया। इनमें सबसे बड़े नाम जैक्सन हैं, लेकिन 36 साल की उम्र के कारण फ्रैंचाइजी ने उन्हें भविष्य के विकल्प के तौर पर नहीं देखा।

आईपीएल में प्रदर्शन भी जैक्सन के खिलाफ

जैक्सन के खिलाफ आईपीएल में उनका सधारण प्रदर्शन भी गया। विवेक भी कामचलाऊ विकेटकीपर हैं और एनरिच नोर्खिया जैसे तूफानी गेंदबाज के सामने ऐसे विकेटकीपर को मुश्किल हो सकती है। सिसोदिया ने प्रभावित किया, लेकिन माना जा रहा है कि पोरेल ने ट्रायल मुकाबलों में पोंटिंग और गांगुली काफी प्रभावित हुए।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Delhi Capitals Team 2023 Players List

अभिषेक पोरेल होंगे ऋषभ के विकल्प

आईपीएल के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, “दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सत्र के लिए ऋषभ के विकल्प के तौर पर अभिषेक पोरेल का नाम देने की संभावना है। वह सिर्फ 21 साल के हैं और ऋषभ के वापस लौटने के बाद भी उन्हें रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली के मार्गदर्शन में विकेटकीपर के दूसरे विकल्प के रूप के निखारा जा सकता है।”

सरफराज खान करेंगे विकेटकीपिंग

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान कम से कम शुरुआती कुछ मुकाबलों में दिल्ली के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे क्योंकि फिल सॉल्ट को शुरुआत से ही यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘‘अभी ऐसा लगता है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के खिलाफ सरफराज विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आगे भी इसी भूमिका में खेलेंगे।”

फिल सॉल्ट के साथ समस्या

फिल सॉल्ट के साथ समस्या उनकी बल्लेबाजी हो सकती है क्योंकि फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच आक्रामक बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं होती। गेंद आसानी से बल्ले पर नहीं आती और अच्छे स्पिनरों के खिलाफ उन्हें समस्या हो सकती है। इस बीच बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की मौजूदा सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त ले ली है।

मुस्ताफिजुर रहमान कब से होंगे उपलब्ध

दिल्ली को उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एक अप्रैल को टीम के पहले मैच से पूर्व मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर सकता है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला एक अप्रैल को खत्म होगी और इसके बाद एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि, मुस्ताफिजुर सीमित ओवरों के करियर को लंबा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।