कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 2023 संस्करण के लिए उनके पास बहुत अच्छी गेंदबाजी इकाई है। केकेआर (KKR) एक अप्रैल 2023 को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
उमेश यादव ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) फाइनल (Final) में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आशान्वित हैं। साथ ही वह इस साल भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बनना चाहते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने संन्यास के भी संकेत दिए।
आईपीएल 2023 की तैयारी कैसी है और पहले मुकाबले से पूर्व केकेआर कितना तैयार है, के सवाल पर उमेश यादव ने कहा, ‘लक्ष्य आईपीएल ट्रॉफी जीतना है। टीम अभ्यास सत्र का लुत्फ उठा रहे हैं। पंडित साहब (हेड कोच चंद्रकांत पंडित) हमारे साथ कैंप लगा रहे हैं। सभी का ध्यान केंद्रित है और सभी के लिए एक ही लक्ष्य है। यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।’
इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है। चूंकि जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध है। ऐसे में उमेश यादव के लिए आईपीएल 2023 कितना महत्वपूर्ण है, यह पूछने पर भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हां, जाहिर है यह बात मेरे दिमाग में चल रही है। वर्ल्ड कप 4 साल में एक बार आता है। मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा।’
उमेश यादव को है विश्व कप टीम में चुने जाने की उम्मीद
उमेश यादव ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह शायद विश्व कप से पहले फिट हो जाएं। मैं इस आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा। मुझे उम्मीद है कि मैं विश्व कप टीम का हिस्सा बन सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे आईपीएल में मौका मिलेगा और मैं अगले 4 साल तक इंतजार करने के बजाय टीम इंडिया में जगह पाने को लेकर आशान्वित हूं।’
उमेश यादव का ध्यान अभी आईपीएल 2023 पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में क्या भारतीय पेस बैटरी की अगुआई कर सकते हैं, के सवाल पर उमेश यादव ने कहा, ‘यह मैं नहीं कह सकता। सबसे पहले मुझे आईपीएल पर ध्यान देना है।’
व्हाइट और रेड बॉल में साथ-साथ प्रदर्शन नहीं कर सकते
उमेश यादव ने कहा, ‘सफेद गेंद और लाल गेंद दोनों एक साथ नहीं की जा सकती। अगर मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा करता हूं, तो मैं रेड बॉल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ मैं भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल रहूंगा। टीम बहुत अच्छी है। हम अच्छा करेंगे। हम बहुत आश्वस्त हैं और एक दूसरे का सपोर्ट कर रहे हैं।’