आरसीबी ने इस सीजन के बीच में चोटिल डेविड विले की जगह केदार जाधव को अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले केदार इस सीजन में मराठी भाषा में कमेंट्री कर रहे थे। केदार ने खुलासा किया कि आखिर किस तरह से इस सीजन के लिए उनकी आरसीबी में एंट्री हुई क्योंकि वो किसी टीम के लिए खेलेंगे इसकी उम्मीद उन्हें कतई नहीं थी।

केदार जाधव ने कहा कि मुझे जब कहा गया कि आपको आरसीबी के लिए खेलना है तो मैं अचंभित रह गया था, लेकिन ये मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मैं इस टीम के लिए खेलने को लेकर उत्साहित हूं साथ ही सपोर्ट स्टाफ का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस टीम के लिए खेलने का दूसरी बार मौका दिया। मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि मैं टीम के लिए अपना 110 फीसदी देने की कोशिश करूंगा।

आरसीबी टीम में अपनी वापसी की घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस सीजन में कमेंट्री कर रहा था और आरसीबी के कोच संजय भाई (संजय बांगड़) ने मुझे कॉल करके पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। मैंने बताया कि मैं कमेंट्री कर रहा हूं तो उन्होंने पूछा कि मैं अभी भी प्रैक्टिस कर रहा हूं या नहीं। मैंने बताया कि मैं सप्ताह में दो बार अभ्यास कर रहा हूं और इसके बाद उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में पूछा तब मैंने कहा कि मैं नियमित तौर पर जिम जा रहा हूं और होटल में भी जिम का उपयोग कर रहा हूं।

केदार जाधव ने आगे बताया कि मैंने उन्हें बताया कि मैं फिटनेस को लेकर अच्छी स्थिति में हूं। इसके बाद उन्होंने मुझसे समय मांगा और कहा कि दोबारा से कॉल करेंगे। हालांकि मुझे लग गया था कि वो मुझे आरसीबी के लिए खेलने को कहेंगे। उन्होंने अपने एक साल के ब्रेक के बारे में कहा कि जब मैंने ब्रेक लिया तब अहसास हुआ कि मैं अपने पैशन को मिस कर रहा हूं तब मैंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की और मुझे अच्छा महसूस हुआ। इसके बाद मुझे लगा कि मैं हर लेवल पर दोबारा खेल सकता हूं।

केदार जाधव हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी में शानदार लय में थे और उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए चार मैचों में 92.50 की औसत साथ ही दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से 555 रन बनाए। वहीं उन्हें आईपीएल 2022 में खेलने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने इस लीग में कुल 93 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1196 रन बनाए हैं। वो आरसीबी के लिए 2016 और 2017 में पहले भी खेल चुके हैं। अब आरसीबी को इस सीजन का अपना अगला मैच शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats