राजस्थान रॉयल्स को रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके स्टार खिलाड़ी जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप कब्जा जमाया। आईपीएल के इतिहास में यह केवल तीसरी बार है जब एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज एक ही टीम के हैं।
इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 17 मैचों में 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से कुल 863 रन बनाए। दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल 616 रन के साथ रहे। युजवेंद्र चहल ने 15वें सत्र में पर्पल कैप जीतने के लिए 19.51 के औसत 7.75 की इकॉनमी से 17 मैचों में 27 विकेट लिए। उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 26 विकेट लिए।
2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी ने 733 रनों के साथ ऑरेंज कैप हासिल की, जबकि उनके साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 32 विकेट के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। आईपीएल 2017 में टूर्नामेंट के इतिहास में यह करनामा दूसरी बार दोहराया गया। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर ने 641 रन के साथ ऑरेंज कैप अपने नाम किया और उनके साथी भुवनेश्वर कुमार ने सीजन में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की।
पर्पल कैप जीतने वाले तीसरे स्पिनर- युजवेंद्र चहल पर्पल कैप जीतने आईपीएल इतिहास के केवल तीसरे और दूसरे भारतीय स्पिनर हैं। इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने साल 2010 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए 21 विकेट लिए और इमरान ताहिर ने साल 2019 में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर खेलते हुए 26 विकेट लेकर इसे अपने नाम किया था।
हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया- फाइनल मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। पहले उन्होंने 17 रन देकर 3 विकेट लिए और फिर 34 रन की पारी खेली। इसकी मदद से गुजरात टाइटंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हार्दिक के अलावा, शुभमन गिल ने 45 रन बनाए और 18.1 ओवर में 131 रनों के मामूली लक्ष्य को हासिल कर लिया।