IPL 2022 Auction: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि यदि विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 और आगामी कुछ सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी संभालते हैं, तो उन्हें जरा भी आश्चर्य नहीं होगा। हरभजन ने आरसीबी की कप्तानी के लिए कई विकल्प बताए, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि पूर्व फाइनलिस्ट को अपने पूर्व कप्तान से बेहतर कोई मिलने की संभावना नहीं है।

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले आरसीबी ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। लेकिन उन्होंने नए सीजन के लिए अपने कप्तान का नाम नहीं लिया। आरसीबी 57 करोड़ रुपए के पर्स के साथ नीलामी में उतरेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के पास कप्तानी के उम्मीदवारों को लेकर कई विकल्प होंगे, लेकिन हरभजन का मानना ​​है कि अगर कोहली फिर से कप्तानी करने के लिए तैयार हैं तो वह बिल्कुल उपयुक्त व्यक्ति होंगे। ध्यान रहे कि दुनिया की इस सबसे बड़ी घरेलू टी20 क्रिकेट लीग में विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी।

विराट कोहली ने 8 साल तक आरसीबी की कमान संभाली। कोहली ने वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए भारत की टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी। बाद में उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। इसके बाद उन्होंने इस साल जनवरी में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

हरभजन सिंह ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर आरसीबी के कप्तानी के लिए एक विकल्प हैं, लेकिन कोहली जैसा कोई नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘कई बड़े नाम होने के बावजूद, आरसीबी एक ऐसी टीम है जिसने अब तक खिताब नहीं जीता है। एबी डिविलियर्स इस सीजन में नहीं खेलेंगे और कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है… इसलिए उन्हें अब एक कप्तान खोजने की जरूरत है। भारतीयों में श्रेयस अय्यर और इशान किशन दो ऐसे नाम हैं जो कुशलतापूर्वक टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।’

हरभजन ने कहा, ‘श्रेयस दिल्ली फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हुए पहले ही अपनी कप्तानी का कौशल दिखा चुके हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि कोहली को फिर से कप्तानी करनी होगी। आरसीबी को उनसे बेहतर कप्तान नहीं मिलेगा। आरसीबी एक नई टीम बना रहा है। वे एक अच्छे नेता की तलाश करेंगे।’

लेकिन क्या कोहली कप्तानी की भूमिका निभाना चाहते हैं, के सवाल पर हरभजन सिंह ने कहा, ‘यह एक बड़ी चुनौती होगी लेकिन मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह अगले एक-दो साल के लिए कप्तान बनने के लिए राजी हो जाते हैं।’