भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईपीएल (IPL) के मीडिया ब्रॉडकास्टर डिज्नी स्टार के विचार लीग के 15वें संस्करण की शुरुआत को लेकर भिन्न हैं। शुरुआत में 27 मार्च से लीग की शुरुआत होने की जानकारी के बाद बीसीसीआई से ब्रॉडकास्टर्स ने एक दिन पहले 26 मार्च से लीग को शुरू करने की मांग की है। यही कारण है कि बोर्ड ने अभी तक आईपीएल 2022 (IPL 2022) का शेड्यूल शेयर नहीं किया है।

आईपीएल के विभिन्न सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकबज ने बताया कि, स्टार द्वारा बोर्ड को 26 मार्च दिन शनिवार से लीग की शुरुआत करने और 27 मार्च को डबल हेडर करवाने की मांग की जा रही है। वहीं अगर 27 मार्च रविवार से आईपीएल शुरू होता है तो सोमवार को डबल हेडर होना संभव नहीं होगा। क्योंकि डबल हेडर छुट्टी वाले दिन करवाए जाते हैं और लांच वाले दिन अक्सर एक ही मुकाबला होता है।

एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि,’शनिवार से लीग शुरू होने से ब्रॉडकास्टर्स को यह फायदा मिलता है कि पहले हफ्ते में तीन मैच करवाए जा सकें। बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स द्वारा इस पर बातचीत की जा रही है। सहमति के बाद 26 मार्च से आईपीएल 2022 की शुरुआत हो सकती है।’ जबकि बीसीसीआई और स्टार के अधिकारियों ने इस पर कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया है।

कहां होंगे आईपीएल के मैच?

बीसीसीआई द्वारा सभी टीमों से कहा गया था कि 20 फरवरी तर उन्हें लीग का पूरा शेड्यूल दे दिया जाएगा। लेकिन इस नए डेवलपमेंट के बाद चीजों में थोड़ी देर हो गई है। साथ ही बोर्ड ने अभी मैच के वेन्यू यानी स्थानों पर भी कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी चर्चाएं हैं कि कोरोना का असर कम होने के साथ कई अलग-अलग स्थानों पर लीग के मैचों की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

शुरुआती खबर के मुताबिक बोर्ड महाराष्ट्र (मुंबई और पुणे) में लीग आयोजित करने की योजना बना रहा था। एमसीए ने मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे के स्टेडियम को चार मैदानों के तौर पर तैयार किया था। लेकिन एमसीए और बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी 10 टीमों को सुविधाएं देना।

वहीं कमेंटेटर्स के साथ ताजा बातचीत में ब्रॉडकास्टर स्टार ने सभी से 19 मार्च से 7 जून तक तैयार रहने को कहा है। हालांकि, ब्रॉडकास्टर ने सभी कमेंटेटर्स से यह साफ कर दिया है कि आप लीग के कुछ दिन पहले से कुछ दिन बाद तक अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करें। स्टार द्वारा किए गए इस मेल में सभी कमेंटेटर्स की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।