इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का बिगुल बज चुका है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ब्रॉडकास्टर्स की बात मानते हुए 26 मार्च से टूर्नामेंट को शुरू करने पर मुहर लगा दी है। इस लीग का आयोजन कुल 65 दिनों तक होगा और 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक सिर्फ लीग स्टेज के वेन्यू का ऐलान हुआ है और प्लेऑफ के वेन्यूज पर अभी फैसला बाकी है।
लीग स्टेज में होने वाले 70 मैचों के वेन्यू की बात करें तो मुंबई में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। यह मैच वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इसके अलावा 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे। गुरुवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया और लीग की शुरुआती व अंतिम तारीख पर मुहर लगी। हालांकि, अभी लीग का पूरा कार्यक्रम आना अभी बाकी है।
आईपीएल 2022 लीग स्टेज के 20-20 मुकाबले मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। वहीं 15 मुकाबले ब्रेबोर्न स्टेडियम और 15 मुकाबले पुणे के एमसीए स्टेडियम में होंगे। अभी प्लेऑफ के चार मुकाबलों का वेन्यू निश्चित नहीं हुआ है और मीटिंग में अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम सामने रखा गया है लेकिन अभी इस पर फाइनल निर्णय नहीं हुआ है।
दर्शकों को मिलेगी एंट्री
आईपीएल चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने तारीखों की पुष्टि करते हुए क्रिकबज से कहा कि, ‘इस बार आईपीएल के मुकाबले दर्शकों की मौजूदगी में होंगे। हालांकि, अभी यह निर्णय नहीं लिया गया है कि दर्शक 50 प्रतिशत होंगे या 25 प्रतिशत लेकिन महाराष्ट्र सरकार की पॉलिसी के मुताबिक दर्शकों को स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से अनुमति मिलेगी। जल्द ही टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।’
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में पहली बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स दो नई टीमें लीग का हिस्सा बनी हैं। इससे पहले 12 और 13 फरवरी को लीग के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था जिसमें इशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी थे और उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।