इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 29 मार्च की रात सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हरा दिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंद में पचासा ठोका। वह 27 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

इसके साथ ही संजू सैमसन आईपीएल 2022 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले कप्तान हो गए। टूर्नामेंट के इस सीजन में अब तक उनसे पहले उमेश यादव, कुलदीप यादव, ओडिएन स्मिथ और मोहम्मद शमी प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके हैं। इनमें से ओडियन स्मिथ ही ऑलराउंडर हैं, जबकि बाकी तीनों विशुद्ध गेंदबाज हैं। संजू ने हैदराबाद के खिलाफ मैच में छक्के मारने का भी एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

संजू सैमसन जहां आईपीएल 2022 में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले कप्तान बने, वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने निकोलस पूरन को 10 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदा था। राजस्थान के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन 9 गेंदें खेलने के बावजूद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

निकोलस पूरन आईपीएल में 2020 से छठी बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। आईपीएल 2020 से कोई भी बल्लेबाज इतनी ज्यादा बार शून्य पर पवेलियन नहीं लौटा है। नितीश राणा और सुनील नरेन इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। दोनों आईपीएल 2020 से अब तक 5-5 बार शून्य पर आउट हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल में अब तक 7 बार 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य मिला है और हर बार वह जीत हासिल करने में नाकाम रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद पर पड़ी दोहरी मार: हार के बाद केन विलियमसन पर लगा 12 लाख का जुर्माना

पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद कप्तान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है। मैच में सनराइजर्स की टीम निर्धारित समय में 20 ओवर फेंकने में नाकाम रही। नियमों के मुताबिक, यदि टीम निर्धारित समय में तय ओवर फेंकने में नाकाम रहती है तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है।