आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम आनचाहा रिकॉर्ड हुआ। वहीं बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा और सुरेश रैना के खास क्लब में जगह बनाई। इसके अलावा उनके नाम भी एक अनचाहा रिकॉर्ड हुआ। राजस्थान की टीम 7 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में पहुंची।

संजू समैसन को हसरंगा ने किया आउट- राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को वनिंदु हसरंगा ने आउट किया। इसके साथ ही दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम अनचाहा रिकॉर्ड हो गया। हसरंगा ने उन्हें एक ही सीजन में तीसरी बार आउट किया। आईपीएल इतिहास में 11 वीं बार ऐसा हुआ जब किसी गेंदबाज ने किसी बल्लेबाज को एक ही सीजन में तीन बार आउट किया।

सिराज ने दिए खूब छक्के- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार मोहम्मद सिराज ने आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के देने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। सिराज इस मामले में ड्वेन ब्रावो से आगे निकल गए। कैरेबियाई गेंदबाज ने साल 2018 में 16 मैचों में 29 छक्के दिए थे। सिराज ने 2022 में 15 मैचों में 31 छक्के दिए।

आईपीएल में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय बने विराट- आईपीएल में सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रैना ने 172 और रोहित ने 155 कैच लिए। कोहली ने अबतक 150 कैच लिए हैं। इसके अलावा मनीष पांडे ने 139 और शिखर धवन ने 130 कैच लिए हैं।

विराट के भी नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड- विराट कोहली ने भी राजस्थान के खिलाफ मैच में 8 रन पर आउट होने के बाद एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एक सत्र में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने आरसीबी के बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए। इस सूची में शीर्ष पर प्रवीण कुमार है। साल 2008 में वह 8 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इसके बाद रॉबिन उथप्पा, क्रिस गेल और विराट कोहली का नबंर आता है। तीनों सात-सात बार एक सीजन में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।

एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड- एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम है। उन्होंने साल 2016 में 19 कैच लिए थे। इसके बाद रियान पराग का नंबर है। उन्होंने साल 2022 में अबतक 16 कैच लिए हैं। कीरोन पोलार्ड ने साल 2017 में 15 कैच लिए थे और वह तीसरे नंबर पर हैं।