इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 39वें मैच में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दो रॉयल्स आमने-सामने होंगे। जी हां, यह मैच फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। दोनों के बीच इस सीजन यह दूसरी भिड़ंत है। इससे पहले दोनों के बीच 5 अप्रैल को इसी मैदान पर भिड़ंत हुई थी। तब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देखा जा सकता है। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़ सकते हैं। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होना है। शाम 7 बजे टॉस होगा। उसी समय दोनों टीमें अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

ये है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत/महिपाल लोमरोर, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

ये है राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के मैच की ड्रीम 11 बनाने के लिए आप नीचे सुझाई गई प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:

विकेटकीपर- जोस बटलर (कप्तान), संजू सैमसन। बल्लेबाज- फाफ डुप्लेसिस (उप कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, सुयश प्रभुदेसाई। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, ट्रेंट बोल्ट।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:

विकेटकीपर- जोस बटलर, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज- फाफ डुप्लेसिस, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज- युजवेंद्र चहल (उप कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

रोचक तथ्य

वानिंदु हसरंगा ने पिछले 4 में से सिर्फ एक मैच में अपने ओवरों का पूरा कोटा फेंका है। आईपीएल 2022 में 200 से अधिक रन बनाने वालों में केवल दिनेश कार्तिक (200) और लियाम लिविंगस्टोन (182.26) का स्ट्राइक रेट ही शिमरोन हेटमायर (179.20) से अधिक है। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अभी 14 में से 7 मैच खेले हैं।

इनमें उसके ओपनर जोस बटलर ने 81.83 के औसत से 491 रन बनाए हैं। आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने 16 मैच में 81.08 के औसत से 973 रन बनाए थे। यह किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। यदि औसत के हिसाब से देखें तो बटलर कोहली से आगे चल रहे हैं।