इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 49वां मुकाबला 4 मई को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।
आईपीएल 2022 में सीएसके और आरसीबी दूसरी बार आमने-सामने हैं। 12 अप्रैल को खेले गए पिछले मैच में सीएसके ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आरसीबी को 23 रन से हराकर आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत हासिल की थी। ओवरऑल बात करें तो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं। इनमें से आरसीबी सिर्फ 9 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है। आईपीएल 2018 के बाद से आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 2 मैच जीते हैं, जबकि 7 में हार झेली है।
सीएसके ने हाल ही में कोलकाता, लखनऊ, पंजाब, हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ मुकाबले गंवाएं हैं। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पिछला मैच जीता था। उस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ एक रन से अपने दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए थे। डेवोन कॉनवे ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 55 गेंद में 85 रन की नाबाद पारी खेली थी।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायुडू, सिमरजीत सिंह, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच की ड्रीम 11 बनाने के लिए आप नीचे सुझाई गई प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा। गेंदबाज- वानिंदु हसरंगा, मुकेश चौधरी, जोश हेजलवुड।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा। ऑलराउंडर- ग्लेन मैक्सवेल, ड्वेन प्रिटोरियस। गेंदबाज- वानिंदु हसरंगा, मुकेश चौधरी (उप कप्तान), हर्षल पटेल।