RR vs LSG IPL 2022 Playing 11 Team Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का 20वां मुकाबला 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। सात बजे टॉस होना है। इस मैच में जहां लखनऊ सुपर जायंट्स जीत का चौका लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स खोयी लय को लौटाना चाहेगी।
इस सीजन में अब तक सबसे सफल बल्लेबाज जोस बटलर और लखनऊ के आवेश खान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। आंकड़े बताते हैं कि आवेश खान के खिलाफ जोस बटलर का बल्ला खूब चलता है। जोस बटलर ने अब तक दो मैच में आवेश खान की 11 गेंदों का सामना किया है। इसमें उन्होंने 318 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस मैच जिमी नीशम राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू कर सकते हैं।
इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं। ये है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टॉय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
लुईस या यशस्वी पर लगाया जा सकता है दांव
जोस बटलर ने इस सीजन अब तक 205 रन बनाए हैं। वह इस मैच में फिर बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने इस सीजन अब तक 8 विकेट लिए हैं। वह भी अपने प्रदर्शन को दोहरा सकते हैं। एविन लुईस या यशस्वी जायसवाल को कप्तान बनाना फायदेमंद साबित हो सकता है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
विकेटकीपर- जोस बटलर, लोकेश राहुल, बल्लेबाज – देवदत्त पडिक्कल (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस (कप्तान), ऑलराउंडर- जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स की ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
विकेटकीपर- जोस बटलर, क्विंटन डीकॉक, संजू सैमसन, बल्लेबाज- देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुड्डा (उप कप्तान), एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल (कप्तान), ऑलराउंडर- जेसन होल्डर, गेंदबाज- युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।