इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने युवाओं और अनकैप्ड (जो अब तक भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हों) खिलाड़ियों को कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय सितारों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक आदर्श मंच देने में मदद की है। 2022 के आईपीएल ने काफी युवा प्रतिभाओं को देखा है। क्रिकेट विशेषज्ञों ने इनमें से कुछ को पहले ही भारतीय टीम में जगह देने का समर्थन किया है। उन्हें अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली का भी समर्थन मिला है। गांगुली विशेष रूप से दो अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाजों से बहुत प्रभावित हुए हैं।

मिड डे से बात करते हुए, सौरव गांगुली ने सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बारे में बात की। उमरान मलिक अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता के कारण आईपीएल 2022 में चर्चा का केंद्र रहे हैं। उन्होंने इस सीजन 12 मैच में 22.05 के औसत से 18 विकेट लिए। उमरान ने एक मैच में पांच विकेट भी लिए। वह अब इस सीजन में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

सौरव गांगुली ने अपनी लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कुलदीप सेन का भी जिक्र किया। कुलदीप सेन ने इस सीजन 7 मैच में आठ विकेट लिए हैं। वह विशेष रूप से डेथ ओवर्स में काफी प्रभावशाली रहे हैं। गांगुली ने कहा, ‘कितने बॉलर 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं? ज्यादा नहीं। अगर उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चुना जाता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’

सौरव गांगुली ने साथ ही चेताते हुए कहा, ‘हालांकि, हमें उसका इस्तेमाल करने में सावधान रहना होगा। उमरान सबसे तेज है। मुझे कुलदीप सेन भी पसंद हैं। साथ ही टी नटराजन ने वापसी की है। हमारे पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी होंगे। हालांकि, यह सब चयनकर्ताओं पर निर्भर है।’

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस सीजन में गेंदबाजों के दबदबे पर भी बात की। गांगुली ने कहा, ‘मैं गेंदबाजों के दबदबे को देखकर बहुत खुश हूं। मुंबई और पुणे में विकेट बहुत अच्छे हैं और वे अच्छी उछाल ले रहे हैं। तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।’