इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें संस्करण के शुरू होने में अब करीब 10 दिन शेष हैं। उससे पहले जहां मंगलवार को नियमों में बदलाव की जानकारी सामने आई थी। वहीं अब बीसीसीआई द्वारा बायो-बबल तोड़ने के खिलाफ एक्शन प्लान भी जारी कर दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक आगामी सीजन में खिलाड़ी, उनके परिजन, अधिकारी व फ्रेंचाइजीज सभी के लिए बायो-बबल तोड़ने पर कुछ सजाओं के प्रावधान जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले सीजन में आईपीएल को बीच में ही रोकना पड़ा था। एक-एक करके कई टीमों के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने लगे थे। इसके बाद आईपीएल 2021 का दूसरा चरण कुछ महीनों बाद सितंबर-अक्टूबर में यूएई में आयोजित किया गया था। इस बार बीसीसीआई पिछले सीजन से सीख लेकर कई सावधानियां बरत रहा है।
यही प्रमुख कारण है कि इस बार आईपीएल लीग स्टेज के मैच सिर्फ मुंबई और पुणे में होंगे। ताकि खिलाड़ियों को एक शहर से दूसरे शहर तक ज्यादा सफर ना करना पड़े। लीग स्टेज में कुल 70 मैच खेले जाएंगे जिसमें से 55 मुंबई में होंगे और 15 पुणे में। 20-20 मैच मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित होंगे। इसके अलावा 15 मैच मुंबई के ब्रेबोर्न और 15 मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में होंगे।
बायो-बबल तोड़ने पर मिलेंगी ये सजा
खिलाड़ियों, टीम के अधिकारियों व मैच के अधिकारियों द्वारा नियम तोड़े जाने पर:-
पहली गलती– पहली बार बबल तोड़ने पर 7 दिन का क्वारंटीन और उस दौरान खेले गए मैचों में अनुपस्थित रहने पर उसकी मैच फीस भी नहीं दी जाएगी।
दूसरी गलती – दूसरी बार बबल तोड़ने पर 7 दिन का क्वारंटीन, एक मैच का निलंबन और क्वारंटीन के दौरान खेले गए मैचों में अनुपस्थित रहने पर उसकी मैच फीस भी नहीं दी जाएगी।
तीसरी गलती– शेष सीजन के लिए बबल तोड़ने वाले खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर किया जाएगा और किसी रिप्लेसमेंट की भी टीम को अनुमति नहीं होगी।
परिजन द्वारा बबल का नियम तोड़ने पर:-
पहली गलती– जिस परिजन ने नियम तोड़ा है उसे और वह जिसका परिजन है उस खिलाड़ी या ऑफिशियल को भी 7 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा। इस दौरान के सभी मैचों की फीस नहीं दी जाएगी।
दूसरी गलती– शेष मैचों के लिए उस परिजन को बायो-बबल से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही खिलाड़ी या ऑफिशियल को दोबारा सात दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा और उस दौरान होने वाले मैचों की फीस भी नहीं मिलेगी।
फ्रेंचाइजी द्वारा किसी व्यक्ति को बबल में बाहर से लाने व कोरोना नियमों को नहीं फॉलो करने पर:-
पहली गलती फर फ्रेंचाइजी द्वारा BCCI को एक करोड़ का जुर्माना देना होगा। दूसरी बार गलती करने पर एक पॉइंट कट जाएगा और तीसरी गलती पर टीम को दो पॉइंट्स गंवाने पड़ेंगे।