इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शनिवार को डबल हेडर का पहला मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए सीजन अबतक काफी खराब रहा है। टीम जीत के लिए तरस गई है। पांच में पांचों मैच हारकर वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर है। वहीं केएल राहुल की अगुवाई लखनऊ की टीम की बात करें तो 5 में से 3 मैच जीतकर अंक तालिका में 5 वें स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच में मार्क्स स्टोयनिस खेले थे और वह मैच को करीब लेकर गए थे। टीम काफी संतुलित दिखाई और मुंबई के खिलाफ मैच में प्लेइंग XI में बदलाव की संभावना कम है। वहीं मुंबई की बात करें तो पिछले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी की थी।
कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय है। गेंदबाजी भी कमजोर दिखाई दे रही है। लखनऊ के खिलाफ मैच में दो बदलाव हो सकते हैं। जयदेव उनादकट की जगह फैबियन एलन को मौका मिल सकता है। वहीं मुरुगन अश्विन की जगह लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय खेल सकते हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, के गौतम, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन/जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन/मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह, बंसिल थंपी, टाइमल मिल्स
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 1:
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अवेश खान।
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स ड्रीम 11 टीम के लिए सुझाई गई प्लेइंग इलेवन नंबर 2:
केएल राहुल (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), मार्कस स्टोइनिस, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, जेसन होल्डर, जसप्रीत बुमराह, दुशमंत चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।