आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में मुंबई इंडियंस ने इशान किशन पर 15.25 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाने के बाद सिंगापुर के टिम डेविड पर बड़ा दांव खेला था। पिछले सीजन के दूसरे चरण में आरसीबी का हिस्सा रहे डेविड को इस सीजन के लिए पांच बार की चैंपियन मुंबई ने 8.25 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है।

टिम डेविड ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी की वेबसाइट ‘मुंबई इंडियंस डॉट कॉम’ से बातचीत की और खुद को कीरोन पोलार्ड का बड़ा प्रशंसक बताया है। डेविड ने इसके अलावा भारतीय कप्तान और अपने आईपीएल कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। आपको बता दें कि टिम डेविड मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर हैं। यहां तक कि पोलार्ड को भी फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ में रिटेन किया था।

सिंगापुर के इस बल्लेबाज ने दुनिया भर के टी20 लीग में बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनाई है। खुद को पोलार्ड का बड़ा फैन कहते हुए डेविड ने कहा कि,’उनके साथ बल्लेबाजी करने का विचार रोमांचक है। पोली (पोलार्ड) की पावर-हिटिंग (बड़े शॉट खेलने की काबिलियत) का मैं प्रशंसक रहा हूं। उनकी कुछ पारियों को देखा है कि मैंने महसूस किया है कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं।’

कप्तान रोहित शर्मा और उनके दृष्टिकोण के बारे में टिम डेविड ने कहा,’रोहित शर्मा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत सहज दिखते हैं, यह बहुत ही सराहनीय है। इस स्तर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताने और उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करने के मामले में यह अच्छा समय होगा।’

आईपीएल में खुद की योजना के बारे में पूछे जाने पर डेविड ने कहा,’मैं अपने खेल को सरल रखने की कोशिश करता हूं। मैं कई अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आ सकता हूं लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना और कुछ जोखिम लेने के लिए तैयार रहना होगा।’

डेविड ने इस साल कई बड़े-बड़े घरेलू लीग और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वह बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया) पाकिस्तान सुपर लीग , द हंड्रेड (इंग्लैंड) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) में विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने डेविड के साथ द हंड्रेड में काम किया है।

जयवर्धने टिम डेविड को इस प्रारूप का बेहतरीन खिलाड़ी मानते है। उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि वह इस समय एक बेहतरीन खिलाड़ी है। टी 20 क्रिकेट में उसे पावर-हिटर के रूप में जाना जाता है। मुंबई इंडियंस में हमारे पास हमेशा ऐसे विकल्प होते हैं।’

टिम डेविड का स्ट्राइक रेट 150 पार

टिम डेविड ने 2019 में अपनी राष्ट्रीय टीम सिंगापुर के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल में 46.50 की औसत से 558 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इंटरनेशनल क्रिकेट में 158.52 का है। इसके अलावा ओवरऑल उन्होंने 88 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 1938 रन दर्ज हैं। यहां उनका स्ट्राइक रेट 159.37 का रहा है।

डेविड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनके नाम इंटरनेशनल टी20 में 5 और ओवरऑल टी20 में 8 विकेट दर्ज हैं। टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक करियर स्ट्राइक रेट के मामले में वह पांचवे नंबर पर हैं। इसके अलावा वह एक शानदार फील्डर भी हैं और उनके नाम एक पारी में सर्वाधिक चार कैच पकड़ने का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड दर्ज है।