चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए गुरुवार को खुशखबरी सामने आई है। स्टार ऑलराउंडर मोईन अली को भारत का वीजा मिल गया है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम के दूसरे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने यह जानकारी दी।
हालांकि मोईन अली गुरुवार को मुंबई पहुंच जाएंगे लेकिन उन्हें अपनी टीम से जुड़ने से पहले तीन दिन तक क्वारंटीन में रहना होगा और इस कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ शनिवार को होने वाले पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह 31 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मोईन को वीजा मिल गया है और वह आज मुंबई पहुंच जाएंगे। वह तीन दिन का पृथकवास पूरा करने के बाद दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे।’’ पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों के लिए वीजा के तय मानदंडों के कारण उन्हें वीजा मिलने में देरी हुई। मोईन के दादा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से इंग्लैंड चले गए थे लेकिन मोईन का जन्म इंग्लैंड में हुआ है और वह अक्सर भारत आते रहते हैं।
आईपीएल 2022 का पहला मैच शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार बार के चैंपियन सीएसके और पिछले साल के उप विजेता केकेआर के बीच खेला जाएगा। सीएसके को अपना दूसरा मैच 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।
मोईन अली ने चेन्नई को आईपीएल का चौथा खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी और इसलिए फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़ के साथ उन्हें टीम में बनाये रखा था। मोईन ने पिछले साल आईपीएल में चेन्नई की तरफ से 15 मैचों में 357 रन बनाए और छह विकेट लिए थे।
ये है चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, डेवोन कॉन्वे, शुभ्रांशू सेनापती, हरि निशांथ, एन जगदीशन, दीपक चाहर, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षाणा, सिमरजीत सिंह, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वैन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, प्रशांत सोलंकी, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा।