पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में अपनी पहली जीत दर्ज की। टीम के लिए सत्र काफी खराब रहा है। उसे 9वें मैच में जीत मिली। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, डेब्यूटेंट कुमार कार्तिकेय ने अपने असाधारण गेंदबाजी कौशल से सभी को प्रभावित किया।
24 वर्षीय गेंदबाज ने चार ओवर में 4 ओवर में 19 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। इस दौरान उन्होंने केवल एक चौका दिया। कार्तिकेय ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का बड़ा विकेट लिया। उन्होंने 16 रनों की पारी खेली। कार्तिकेय को मुंबई ने अपनी टीम में चोटिल अरशद खान की जगह शामिल किया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले बाएं हाथ के स्पिनर ने इनिंग्स ब्रेक के दौरान खुद को एक ” मिस्ट्री स्पिनर ” बताया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि आईपीएल में डेब्यू करने से पहले वह थोड़े नर्वस थे।
खुद को बताया मिस्ट्री बॉलर- कार्तिकेय ने कहा, “मैं एक मिस्ट्री बॉलर हूं। जब मुझे पता चला कि मैं खेल रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था। लेकिन मैंने हर बल्लेबाज के लिए रात में योजना बनाई थी। मैं सैमसन को पैड पर गेंद डालने की कोशिश कर रहा था। जब सचिन सर ने मुझे सलाह दी तो मुझमें काफी आत्मविश्वास आया।”
नौ साल का बनवास– यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के बेटे कार्तिकेय पिछले 9 साल से घर नहीं गए हैं। उन्होंने घर छोड़ने के बाद कसम खाली थी कि वह तबतक वापस नहीं लौटेंगे जबतक कुछ हासिल न कर लें। उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत उत्तर प्रदेश हुई। सफलता न मिलने पर उन्होंने दिल्ली का रुख किया। फिर वह मध्य प्रदेश पहुंचे।
अब घर जाएंगे कार्तिकेय- दैनिक जागरण से कार्तिकेय ने कहा, “मैं 9 साल से घर नहीं गया हूं। मैंने फैसला किया था कि घर तभी जाउंगा जब मैं जीवन में कुछ हासिल कर लूंगा। मेरी मां और पिताजी ने मुझे बार-बार फोन करके बुलाते हैं, लेकिन मैं प्रतिबद्ध था। अब अंत में मैं आईपीएल के बाद घर लौटूंगा। मेरे कोच संजय सर ने मध्य प्रदेश के लिए मेरा नाम सुझाया था। पहले मेरा नाम अंडर-23 टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में आया और सूची में अपना नाम देखकर मुझे बड़ी राहत मिली।”