आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) को हराने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कुछ ऐसा कहा, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सीईओ भी टीम चयन में शामिल रहते हैं। कोलकाता ने सोमवार को मुंबई को 52 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा।
दो बार के आईपीएल चैंपियन टीम कोलकाता ने अपने प्लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए। इस सीजन में टीम ने प्लेइंग 11 में काफी बदलाव किए हैं। उसने 12 मैचों में पांच अलग-अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया है। मुंबई के खिलाफ जीत के बाद भी टीम 12 मैचों में 10 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है।
मुंबई के खिलाफ जब पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए तो रवि शास्त्री ने इससे पहले के कुछ मैचों में उन्हें ड्रॉप करने को लेकर कोलकाता की टीम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “शुक्र है पैट कमिंस को खिलाया है। पता नहीं क्या कर रहा था बेंच गरम करके। ऑस्ट्रेलिया का कप्तान है, विश्व स्तरीय गेंदबाज है और बिठाया गया उसको!” 18 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के मैच के बाद कमिंस को बेंच पर बैठे थे।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर से प्लेइंग 11 में लगातार बदलाव के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा: “यह वास्तव में मुश्किल है। मैं भी एक बार उस स्थिति में था जब मैंने आईपीएल खेलना शुरू किया था। हम कोच के साथ चर्चा करते हैं, टीम चयन में सीईओ (वेंकी मैसूर) भी शामिल है। बैज (मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम) खिलाड़ियों के पास जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि वे खेल रहे या नहीं? ये सभी निर्णय लेने में बहुत सहायक हैं। प्लेइंग 11 में शामिल खिलाड़ी जिस तरह से मैदान पर उतरते हैं, यह एक कप्तान के रूप में गर्व की बात है।”
अब श्रेयस के बयान से सवाल उठने लगा है कि पावर सेंटर कहां है? क्या बतौर कप्तान श्रेयस के पास पूरी आजादी है? क्या कोचिंग स्टाफ के पास आवश्यक स्वतंत्रता है? टीम का चयन विशुद्ध रूप से एक क्रिकेट से जुड़ा मामला है। ऐसे में यदि नॉन क्रिकेटिंग व्यक्ति इसमें दखल देता है, तो क्या यह कप्तान और कोच के अधिकार और काम प्रभावित नहीं होता?
हालांकि, श्रेयस इस जीत से खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से हमने जोश और उत्साह के साथ खेला, मुझे उस पर गर्व है। यह एक व्यापक जीत थी। मैच जीतने से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा होगा। पिछले मैच हमारे लिए अच्छे नहीं रहे हैं। जब आप हार रहे होते हैं तो यह आपके दिमाग में रहता है। मैं संतुष्ट नहीं हूं लेकिन मैं अन्य मैचों में मजबूत वापसी के लिए उसी मोमेंटम को बनाए रखना चाहता हूं।”