चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुरुवार को चोटिल एडम मिल्ने की जगह श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के बाकी सत्र के लिए अपने टीम में शामिल किया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिल्ने को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च को सुपरकिंग्स के पहले मैच के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी। यह सत्र का पहला मुकाबला भी था। चोट लगने के तीन हफ्ते बाद वह टूर्नामेंट बाहर हो गए हैं। उन्नीस साल के तेज गेंदबाज पथिराना 2020 और 2022 में श्रीलंका की अंडर-19 विश्व कप टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘वह 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे।’’ 19 साल के पथिराना को उनके स्लिंग साइड-ऑन एक्शन के कारण श्रीलंका क्रिकेट सर्किट में ‘जूनियर लसिथ मलिंगा’ कहा जाता है। 2020 से वह एक रिजर्व खिलाड़ी के रूप में सीएसके का हिस्सा रहे हैं। पथिराना कैंडी के ट्रिनिटी कॉलेज से पढ़े हैं। यहां से कुमार संगकारा ने भी पढ़ाई की है।
चेन्नई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2022 के लिए ऑक्शन में सुपरकिंग्स द्वारा चुने गए मिल्ने ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीजन का पहला मैच खेला। श्रीलंका के मथीशा पथिराना शेष सीजन के लिए मिल्ने की जगह लेंगे।”
पथिराना ने अंडर-19 विश्व कप के चार मैचों में 27.28 की औसत और 6.16 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए। वह 2021 एशिया कप के दौरान अंडर -19 टीम का भी हिस्सा थे, जिसे भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता था। पथिराना ने इस दौरान तीन मैचों में 4.74 की इकॉनमी रेट से केवल एक विकेट हासिल किया।
बता दें कि पथिराना ने अब तक केवल दो टी20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.25 की इकॉनमी रेट के साथ दो विकेट लिए हैं। उन्होंने एक लिस्ट ए मैच में भी खेला, जहां वह बिना विकेट लिए गए और 8.20 की इकॉनमी रेट से रन दिए। तीनों सीनियर लेवल के मैच उन्होंने 2021 में खेले थे। चेन्नई की बात करें तो टीम आईपीएल 2022 में सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। अंक तालिका में 9वें स्थान पर है।